हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

केजरीवाल भी जल्द आएंगे हिमाचल, प्रदेश के लोग बदलाव चाहते हैं: जरनैल सिंह - हरियाणा में आप

आम आदमी पार्टी पंजाब प्रभारी और दिल्ली विधानसभा के चीफ व्हिप जरनैल सिंह (jarnail singh) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि जिन-जिन राज्यों में चुनाव होंगे वहां के लोगों की भी अब डिमांड है कि हमारे वहां भी आप के जैसी सरकार बने. देश की जनता रिवायती पार्टियों से तंग आ चुकी है. लोगों को विकल्प चाहिए था और वह विकल्प आम आदमी पार्टी के रूप में उन्हें मिला है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग भी बदलाव चाहते हैं और वह भी चाहते हैं कि हिमाचल में जो सरकार बने उनके कामों को पूरा करे.

AAP LEADER JARNAIL SINGH EXCLUSIVE INTERVIEW
आम आदमी पार्टी पंजाब प्रभारी और दिल्ली विधानसभा के चीफ व्हिप जरनैल सिंह

By

Published : Mar 12, 2022, 9:53 PM IST

चंडीगढ़/शिमला:आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में क्लीन स्वीप कर सभी विपक्षी दलों को धराशाई कर दिया. 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में 20 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी को इस बार के विधानसभा चुनाव में 92 सीटें मिली. जिसके बाद से पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता जीत के जश्न में डूबे हुए हैं. वहीं नए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी अपने इरादे आने वाले समय को लेकर साफ कर दिए हैं. पंजाब में किस तरीके से पार्टी काम करेगी और क्या लक्ष्य लेकर चल रही है. वहीं बाकी राज्यों को लेकर अब क्या प्लान है, इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर हमने आम आदमी पार्टी पंजाब प्रभारी और दिल्ली विधानसभा के चीफ व्हिप जरनैल सिंह (jarnail singh) से खास बातचीत की.

सवाल: क्या उनको और उनकी पार्टी को पंजाब के लोगों द्वारा इतने बड़े स्तर पर सहयोग देने की उम्मीद थी?

जरनैल सिंह ने कहा कि प्रचार के आखिरी दौर में उन्हें ऐसा दिखाई देने लग गया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार चलाने का तरीका पसंद आ रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरीके का मैंडेट उनकी पार्टी को पहली बार नहीं मिला है. इससे पहले तीन बार भी इसी तरीके से लोगों ने उनको समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि वे पंजाब के लोगों की इस दरियादिली के लिए उनको सलाम करते हैं और पंजाब के लोग किसी भी तरह से गुमराह नहीं हुए जबकि देश के बड़े-बड़े नेताओं ने लोगों को गुमराह करने की बहुत कोशिश की थी.

सवाल: जब जनता इस तरीके से मैंडेट देती है तो क्या आप मानते हैं कि पार्टी पर भी बहुत बड़ी जिम्मेदारी पड़ जाती है और इस जिम्मेदारी को निभाना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती रहती है?

इस सवाल के जवाब में जरनैल सिंह ने कहा कि बिल्कुल एक तरफ जहां इतनी बड़ी संख्या में सीटें मिलने की खुशी होती है तो वहीं हम अपनी जिम्मेदारी को भी समझते हैं. लोगों की उम्मीदें भी बढ़ जाती हैं. लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की दिशा में काम करना भी पार्टी ने शुरू कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में अभी आपने देखा होगा कि जैसे ही कैबिनेट की पहली बैठक हुई हमने जनता से किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ना शुरू कर दिया था. इसी तरह पंजाब में भी हम काम करेंगे.

सवाल: पंजाब के वित्तीय घाटे को देखते हुए जिस तरीके से उन्होंने महिलाओं को लुभाने के लिए वादे किए हैं और साथ ही विपक्ष भी इन बातों को लेकर उन पर निशाना साध रहा था? क्या वे उन वादों को पूरा कर पाएंगे?

जनरैल सिंह ने कहा कि दिल्ली में भी जब हमारी सरकार पहली बार बनी थी उससे पहले कांग्रेस की सरकार थी. कांग्रेस की सरकार में भी फंड का रोना हमेशा चलता रहता था. लोग महंगाई से परेशान थे, बिजली के बढ़े बिलों से परेशान थे. उस वक्त की मुख्यमंत्री स्वर्गीय शीला दीक्षित के पास लोग जब समस्याओं को लेकर जाते थे तो वह कहती थी मैं क्या कर सकती हूं प्राइवेट कंपनी है जो बिजली को देखती है, लेकिन अरविंद केजरीवाल की सरकार ने नामुमकिन को मुमकिन करके दिखाया. आज दिल्ली के लोग खुद बताते हैं कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि बिजली के बिल भी जीरो आ सकते हैं. सरकारी स्कूल, प्राइवेट स्कूलों से बेहतर हो सकते हैं इसकी भी किसी ने कल्पना नहीं की थी. बात नियत की होती है ईमानदारी से काम करने की होती है जो लीकेज हैं उनको बंद करने की बात है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें-पहली बार बड़सर पहुंचेंगे सीएम जयराम ? कांग्रेस की चुटकी- ऑनलाइन ही कर देते उद्घाटन शिलान्यास

सवाल: पंजाब में सबसे बड़े मुद्दे रोजगार, ड्रग्स और खनन हैं, इसको लेकर प्रदेश में राजनीति भी खूब हुई है. इन मामलों को लेकर आने वाले समय में आप की पार्टी किस तरीके से काम करेगी?

इस सवाल के जवाब में जरनैल सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जितने भी वादे पंजाब की जनता से किए हैं उनको लेकर उन्होंने पहले ही होमवर्क किया हुआ है. वे खुद राजस्व विभाग में रह चुके हैं इसलिए उनके होमवर्क में कोई कमी नहीं रहती. बहुत जल्द ही आपको वह सारे वादे पूरे होते दिखाई देंगे. हमारे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने भी पहले भाषण में ही बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर अपनी बात रखी. 16 तारीख को शपथ होते ही आप देखेंगे कि इन सभी वादों पर काम होना शुरू हो जाएगा.

सवाल: पंजाब और दिल्ली के बीच कई मुद्दों को लेकर आपसी टकराव है. बात पानी की हो या पराली की, इन सभी मुद्दों को लेकर दोनों राज्य आमने सामने रहे हैं. इन मुद्दों को लेकर अब जब दोनों जगह आप की सरकार है, आगे कैसे काम किया जाएगा?

जरनैल सिंह ने कहा कि इन मुद्दों को लेकर विपक्ष ने हमेशा लोगों को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जनता ने अपना फैसला सुना दिया है. पंजाब में लोगों ने कांग्रेस की सरकार भी देख ली, अकाली दल और उसके गठबंधन की सरकार भी देख ली. लोगों ने खुले दिल से आम आदमी पार्टी को मैंडेट दिया है और काम करने का मौका दिया है. जहां तक पराली की बात है तो उसको लेकर हमारी पार्टी पर निराधार आरोप लगाए गए. अरविंद केजरीवाल ने हमेशा कहा कि पराली से सबसे ज्यादा नुकसान तो उसको हो रहा है जिसके खेत में पराली जल रही है. उन्होंने कहा कि पुरानी सरकारों में इसके समाधान को लेकर नियत साफ नहीं थी. अगर नियत साफ होगी तो आप देखेंगे कि पराली के मुद्दे का भी समाधान होगा और अन्य मुद्दों को भी सुलझा लिया जाएगा. क्योंकि लोगों ने ऐसी सरकार चुन ली है जो आम लोगों की है.

सवाल: आम आदमी पार्टी ने अब पंजाब में जीत दर्ज कर ली है और दिल्ली में पहले से ही आम आदमी पार्टी की सरकार है, ऐसे में हरियाणा और साथ ही आने वाले समय में हिमाचल में आप की पार्टी चुनावी मैदान में उतरने जा रही है. इसको लेकर आप की क्या तैयारी है?

जनरैल सिंह ने कहा कि मुझे सबसे अधिक खुशी इस बात की है कि इस 26 नवंबर 2022 को आम आदमी पार्टी को बने हुए 10 साल हो जाएंगे. दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली कोई पार्टी है तो वह आम आदमी पार्टी है. इसमें हमारी कोई खास काबिलियत नहीं है, यह लोगों का प्यार है. वहीं इस प्यार के पीछे की वजह यह है कि आम आदमी पार्टी ने काम करके दिखाया है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार ने नामुमकिन को मुमकिन कर के दिखाया है. आज आम लोगों की सबसे बड़ी समस्या क्या है बच्चे पढ़ लिख जाएं, उन्हें रोजगार मिल जाए, महंगाई से राहत मिले, ये सारी चीजें दिल्ली की अरविंद केजरीवाल की सरकार ने करके दिखाई.

ये भी पढ़ें-पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम 2022: पंजाब में 'आप' की भारी जीत, सीएम चन्नी दोनों सीटों पर हारे

अब देश का आम नागरिक चाहता है कि बड़े बड़े वादे खोखली बातें करने वालों को दरकिनार किया जाए और जिन्होंने उन बातों को करके दिखाया है उनको स्वीकार किया है. ऐसे में अब लोग भी पार्टियों के बीच कंपैरिजन करने लग गए हैं. उन्होंने कहा कि इस साल हिमाचल और गुजरात के चुनाव हैं और आम आदमी पार्टी इन दोनों राज्यों में चुनावी मैदान में उतरेगी. उन्हें पूरा विश्वास है कि इन दोनों राज्यों में लोगों का आम आदमी पार्टी को समर्थन मिलेगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा की ओर भी रुख होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिन जिन राज्यों में चुनाव होंगे वहां के लोगों की भी अब डिमांड है कि हमारे वहां भी ऐसी काम करने वाली सरकार बने. देश की जनता रिवायती पार्टियों से तंग आ चुकी है. लोगों को विकल्प चाहिए था और वह विकल्प आम आदमी पार्टी के रूप में उन्हें मिला है.

सवाल: पंजाब में 3 लाख करोड़ से ज्यादा का वित्तीय घाटा है. इससे निपटने के लिए आप की सरकार किस तरीके से काम करेगी?

जनरैल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी को लीकेज बंद करनी आती है. भ्रष्टाचार एक बहुत बड़ा मुद्दा है जिसकी वजह से राज्य घाटे में जाते हैं. दिल्ली सरकार ने पांच साल में बजट को तीस हजार करोड़ से साठ हजार करोड़ तक ले जाकर दिखाया है.

सवाल: पंजाब में आने वाले समय में राज्यसभा के चुनाव होने जा रहे हैं और आम आदमी पार्टी की राज्य सभा में पंजाब से एंट्री होने जा रही है इसको आप कैसे देखते हैं?

जनरैल सिंह ने कहा कि पंजाब में राज्यसभा चुनाव हो रहे हैं इसके लिए आम आदमी पार्टी भी तैयार है. जहां तक उम्मीदवारों की बात है उनके नामों पर भी जल्दी चर्चा हो जाएगी.

सवाल: हिमाचल में कुछ ही महीनों के बाद चुनाव होने हैं. वहां के विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी किस तरीके की गतिविधियां कर रही हैं और आने वाले दिनों में क्या करने जा रही है?

उन्होंने कहा कि हिमाचल में हमारी पार्टी पिछले काफी दिनों से काम कर रही है. विधानसभा से लेकर पंचायत स्तर तक वह अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी है. लोग भी आम आदमी पार्टी को लेकर वहां पर उत्साहित हैं. अब ऐसे में तैयारियां और ज्यादा हो जाएंगी, क्योंकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन चुकी है और इसका असर हिमाचल में भी होगा. हिमाचल के लोग भी बदलाव चाहते हैं और वह भी चाहते हैं कि हिमाचल में जो सरकार बने उनके कामों को पूरा करें. साथ ही पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी बहुत जल्द ही हिमाचल का दौरा करेंगे और हिमाचल में आम आदमी पार्टी को अच्छा रिस्पांस भी मिलेगा.

ये भी पढ़ें-पंजाब में शिखर-उत्तराखंड में शून्य, क्या हिमाचल में चलेगी 'आप' की झाड़ू ?

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details