शिमला:अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme)को लेकर आम आदमी पार्टी नेताओं ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान योजना को वापस लेने की मांग की गई.
युवाओं के हित में नहीं योजना: आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल से आग्रह किया कि यह योजना देश के युवाओं के हित में नहीं है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि ज्ञापन देकर बताया गया कि केंद्र सरकार जो अग्निपथ योजना लाई वह युवाओं के साथ मजाक है. 17 साल की उम्र में आर्मी में भर्ती होने के बाद उनकी पढ़ाई नहीं हो सकेगी. 22 साल की उम्र में वह रिटायर्ड हो जाएंगे.