हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

अग्निपथ योजना के खिलाफ राजभवन पहुंची AAP, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, जानें क्या की मांग - agneepath yojana

अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme)को लेकर आम आदमी पार्टी नेताओं ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान योजना को वापस लेने की मांग की गई.

अग्निपथ योजना
अग्निपथ योजना

By

Published : Jun 20, 2022, 2:13 PM IST

शिमला:अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme)को लेकर आम आदमी पार्टी नेताओं ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान योजना को वापस लेने की मांग की गई.

युवाओं के हित में नहीं योजना: आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल से आग्रह किया कि यह योजना देश के युवाओं के हित में नहीं है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि ज्ञापन देकर बताया गया कि केंद्र सरकार जो अग्निपथ योजना लाई वह युवाओं के साथ मजाक है. 17 साल की उम्र में आर्मी में भर्ती होने के बाद उनकी पढ़ाई नहीं हो सकेगी. 22 साल की उम्र में वह रिटायर्ड हो जाएंगे.

वीडियो

कृषि कानून की तरह लेना पड़ेगा वापस:सुरजीत ठाकुर ने कहा कि जिस तरह कृषि कानून का विरोध हुआ और सरकार को कानून वापस लेना पड़ा था. वैसे ही इस योजना को भी वापस लेना पड़ेगा.आम आदमी पार्टी युवाओं के साथ खड़ी रहेगी. जब तक सरकार इस योजना को वापस नहीं लेती तब तक आम आदमी पार्टी युवाओं का साथ देती रहेगी.

ये भी पढे़ं : Agnipath Scheme Protest: हमीरपुर में युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए CM का बदला रूट, दो केंद्रीय मंत्री भी बीजेपी के कार्यक्रम में मौजूद

ABOUT THE AUTHOR

...view details