शिमला: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शाहपुर के चंबी मैदान में कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के त्रिदेव सम्मेलन में त्रिदेव को लेकर दिए गए बयान पर आम आदमी पार्टी ने सवाल खड़े किए हैं और इसे ब्रह्मा, विष्णु, महेश का अपमान करार दिया है साथ ही समृति ईरानी को अपने बयान को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर स्मृति ईरानी पर निशाना साधा और कहा कि स्मृति ईरानी ने ब्रह्मा, विष्णु, महेश की तुलना ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक महामंत्री और ब्लॉक मंत्री से की है और स्मृति ईरानी का ये बयान बेहद शर्मनाक है.
गौरव शर्मा ने कहा कि ब्रह्मा, विष्णु, महेश के नाम पर भाजपा राजनीति (BJP Tridev Sammelan) कर रही है और हिंदुओं की भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है. आम आदमी पार्टी मांग करती है कि इस अपमान के लिए स्मृति ईरानी हाथ जोड़कर देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. ब्रह्मा विष्णु महेश आराध्य देव हैं लोगों की भावनाएं उनके साथ जुड़ी हैं और देवभूमि में आकर इस तरह के बयान दे रहे हैं जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.