शिमला: हिमाचल में चुनावी वर्ष में आम आदमी पार्टी शिक्षा को मुद्दा बनाकर लगातार शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर जयराम सरकार को घेरने में जुटी है. पार्टी के नेता स्कूलों में जाकर अव्यवस्थाओं का वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं और हिमाचल की शिक्षा व्यवस्था की सच्चाई दिखाने की कवायद जुटे हैं. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने वीरवार को पत्रकार वार्ता कर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है.
सुरजीत ठाकुर ने कहा कि पार्टी की ओर से सेल्फी विद स्कूल प्रोग्राम चलाया है. इस मुहिम के जरिए सैकड़ों वीडियो स्कूल से आए हैं. जिसमें प्रदेश के स्कूलों की हालत देखने को मिल रही है. सुरजीत ठाकुर ने सीएम के क्षेत्र सिराज के स्कूल का वीडियो दिखाया. उसके बाद मंत्री महेंद्र सिंह के क्षेत्र मंडी के स्कूल दिखाए. सुरेश भारद्वाज, सरवीन चौधरी, रामलाल मारकंडा समेत कई मंत्रियों के क्षेत्र के स्कूलों की बदहाल स्थिति के वीडियो दिखाकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने आरोप लगाए कि प्रदेश में 722 स्कूल ऐसे हैं जो एक कमरे चल रहे हैं. 2000 से ज्यादा स्कूल ऐसे हैं जिनमें सिर्फ एक शिक्षक है.