हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

हिमाचल की जयराम सरकार ने किया 9 अरब से अधिक का आउटसोर्स भर्ती घोटाला: सुरजीत सिंह ठाकुर

By

Published : Oct 13, 2022, 6:45 PM IST

Surjeet Singh Thakur on outsource recruitment scam: हिमाचल प्रदेश में हुए आउटसोर्स भर्तियों में कथित रूप से 110 फर्जी कंपनियों की ओर से भर्ती करने को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सरकार पर हमला साधा है.

Surjeet Singh Thakur on outsource recruitment scam
शिमला में सुरजीत सिंह ठाकुर की प्रेस वार्ता.

शिमला:हिमाचल प्रदेश में हुए आउटसोर्स भर्तियों में कथित रूप से 110 फर्जी कंपनियों की ओर से भर्ती करने को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सरकार पर हमला साधा है. हिमाचल आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की नाक के नीचे गलत तरीके से भर्तियां होती रही, लेकिन सरकार को इस बारे में पता नहीं चला. सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि इससे पहले भी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले को लेकर सरकार अब तक चुप्पी साधे हुए है. उन्होंने मामले की सीबीआई जांच करने की मांग उठाई है.

हिमाचल आम आदमी पार्टी के (Surjeet Singh Thakur on outsource recruitment scam) अध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि लंबे समय तक फर्जी कंपनियां आउटसोर्स पर भर्तियां करती रही. ऐसा बिना सरकार के शह के नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि अब नीति बनाने के समय इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. उन्होंने प्रदेश सरकार पर प्रदेश के युवाओं के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की.

वीडियो.

आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर (outsourced employees himachal) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंबा में झूठ का प्रचार करके चले गए. प्रधानमंत्री ने डबल इंजन सरकार से चंबा में विकास के बड़े बड़े दावे किए लेकिन सच्चाई यह है कि चंबा जिला आज भी देश के पिछड़े जिलों में शामिल है. जिससे साबित होता है कि चंबा में विकास नहीं हुआ. चंबा जिले में स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है. वहीं प्रधानमंत्री (outsource recruitment scam in himachal) जिन सड़कों को बनाने का दावा कर रहे हैं, चंबा जिले की सड़कें खस्तहाल हैं. जिनमें चलना मुश्किल है.

प्रधानमंत्री के हिमाचल के दौरे से (himachal outsourced employees) जनता को उम्मीद थी कि कर्ज में डूबे प्रदेश को कुछ राहत देंगे लेकिन प्रधानमंत्री ने कोई राहत नहीं दी. जिससे लोगों को निराशा हाथ लगी है. सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को निराश किया है. प्रदेश के लाखों कर्मचारी ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कह रहे कि वह ओल्ड पेंशन स्कीम का मुद्दा केंद्र सरकार के समक्ष रख रहे हैं. लेकिन प्रधानमंत्री ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर भी कुछ नहीं बोला. जिससे प्रधानमंत्री का दौरा हिमाचल की जनता को निराशा देने वाला रहा है.

ये भी पढ़ें-वंदे भारत एक्सप्रेस तो पहले से चल रही है, 8 सालों में PM मोदी तलवाड़ा तक नहीं पहुंचा पाए रेलवे लाइन: सुक्खू

ABOUT THE AUTHOR

...view details