हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आम आदमी पार्टी ने ऊना फैक्ट्री में विस्फोट को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष पर साधा निशाना, की ये मांग

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी ने हरोली फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी (Anoop Kesari on Una blast case) है. साथ ही उन्होंने सत्तापक्ष के साथ विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री पर भी निशाना साधा (Una blast case) है. वहीं अनूप केसरी ने प्रदेश सरकार से मृतकों के परिजनों को 25 लाख और घायल हुए लोगों को पांच लाख की राहत राशि देने की मांग भी की है.

Anoop Kesari on Una blast case
ऊना विस्फोट मामले पर अनूप केसरी

By

Published : Feb 23, 2022, 4:30 PM IST

शिमला: हरोली फैक्ट्री ब्लास्ट मामले में आम आदमी पार्टी ने सत्तापक्ष के साथ विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री पर निशाना साधा (Anoop Kesari on Una blast case) है. साथ ही मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी ने कहा की हरोली में पटाखे की फैक्ट्री में विस्फोट हुआ है जिसमें कई लोगों की जान गई (Una blast case) है, लेकिन प्रशासनिक अमला फैक्ट्री होने की बात से पल्ला झाड़ रहा है पर कोई ये बता नहीं रहा की कैसे शासन-प्रशासन की नाक के नीचे एक अवैध फैक्ट्री चलायी जा रही थी, जो इतने बड़े हादसे का कारण (Anoop Kesari target Mukesh Agnihotri) बनी.

उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग के पास फैक्ट्री के कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं, एक्सप्लोसिव लाइसेंस और अग्निशमन विभाग का एनओसी नहीं, लेकिन फिर भी फैक्ट्री में पिछले एक साल से पटाखे बनाने का काम लगातार जारी (Anoop Kesari target himachal government) था. उन्होंने नेता प्रतिपक्ष और हरोली से विधायक मुकेश अग्निहोत्री पर भी सवाल उठाया की कैसे उनकी विधानसभा में उनकी जानकारी के बिना ये सब हो रहा था. कांग्रेस सरकार में इंडस्ट्री मंत्री रहे अग्निहोत्री कैसे इतने लापरवाह हो सकते हैं. उनकी भी इस हादसे को लेकर जवाबदेही तय होनी चाहिए.

ऊना विस्फोट मामले पर अनूप केसरी की प्रतिक्रिया.

इसके अलावा उन्होंने सरकार से मृतकों के परिजनों को 25 लाख और घायल हुए लोगों को पांच लाख की राहत राशि देने की मांग की. अनूप केसरी ने कहा की कुछ ही दिन पहले इसी फैक्ट्री में एक ऐसा ही हादसा हुआ था जिसे दबा दिया गया था, उसमें किसी की जान नहीं गयी थी, लेकिन सरकार तब जाग जाती तो शायद आज इस हादसे को टाला जा सकता था.

बता दें कि हरोली के टाहलीवाल स्थित पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ है. धमाके के बाद (blast in cracker factory in Una) फैक्ट्री में आग लग गई. आग की चपेट में आने से 19 वर्षीय युवती समेत 6 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलस गए. घायलों को ऊना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि पटाखों की फैक्ट्री अवैध थी. ऊना के एसपी अर्जित सेन के मुताबिक ये फैक्ट्री टाहलीवाल इंडस्ट्रियल एरिया के पास बाथरी में थी. धमाके के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:राष्ट्रीय महिला आइस हॉकी चैंपियनशिप 2022 की डॉक्यूमेंट्री लॉन्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details