शिमला: सेब सीजन शुरू हो चुका और बागवानों की समस्याओं को विपक्षी दल लगातार उठाकर सरकार से उनको राहत देने की मांग कर रहे हैं. हिमाचल आम आदमी पार्टी ने सेब बागवानों की समस्याओं को (Aam Aadmi Party on Himachal Apple Season) लेकर बुधवार को शिमला में पत्रकार वार्ता (Aam Aadmi Party PC in Shimla) की. पार्टी का आरोप है कि सरकार बागवानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नजर नहीं है. साथ ही उन्होंने सरकार को जल्द सड़कों की हालत सुधारने और कार्टन के दाम का काम करने की मांग भी की.
1990 जैसी स्थिती:हिमाचल आदमी पार्टी के किसान विंग के अध्यक्ष अनिन्दर सिंह ने कहा कि सरकार कार्टन की बढ़ी हुई कीमतों को कम करने और सेब मंडियों की दुर्दशा के साथ बाजार को सुधारने को लेकर जल्द उचित कदम उठाए. उन्होंने कहा कि आज ठीक वैसी स्थिति बनती जा रही है, जो मार्च 1990 में बनी थी. इसके बाद बागवानों को आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ा था. उन्होंने आरोप लगाया कि आज बागवान परेशान हैं. सेब सीजन शुरू हो चुका , जबकि सरकार बागवानों की समस्याओं को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखा रही.