हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Himachal apple season 2022: AAP का आरोप, बागवानों की समस्याओं से सरकार बेखबर - Himachal Apple Season

हिमाचल में सेब सीजन शुरू होते ही विपक्षी दलों ने जयराम सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. आम आमदी पार्टी ने (Aam Aadmi Party on Himachal Apple Season) सरकार पर बागवानों की अनदेखी का आरोप लगाया है. पार्टी नेताओं का कहना है कि जल्द सरकार ने कार्टन के दाम कम नहीं किए तो आंदोलन किया जाएगा.

शिमला
शिमला

By

Published : Jul 14, 2022, 10:30 AM IST

शिमला: सेब सीजन शुरू हो चुका और बागवानों की समस्याओं को विपक्षी दल लगातार उठाकर सरकार से उनको राहत देने की मांग कर रहे हैं. हिमाचल आम आदमी पार्टी ने सेब बागवानों की समस्याओं को (Aam Aadmi Party on Himachal Apple Season) लेकर बुधवार को शिमला में पत्रकार वार्ता (Aam Aadmi Party PC in Shimla) की. पार्टी का आरोप है कि सरकार बागवानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नजर नहीं है. साथ ही उन्होंने सरकार को जल्द सड़कों की हालत सुधारने और कार्टन के दाम का काम करने की मांग भी की.

1990 जैसी स्थिती:हिमाचल आदमी पार्टी के किसान विंग के अध्यक्ष अनिन्दर सिंह ने कहा कि सरकार कार्टन की बढ़ी हुई कीमतों को कम करने और सेब मंडियों की दुर्दशा के साथ बाजार को सुधारने को लेकर जल्द उचित कदम उठाए. उन्होंने कहा कि आज ठीक वैसी स्थिति बनती जा रही है, जो मार्च 1990 में बनी थी. इसके बाद बागवानों को आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ा था. उन्होंने आरोप लगाया कि आज बागवान परेशान हैं. सेब सीजन शुरू हो चुका , जबकि सरकार बागवानों की समस्याओं को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखा रही.

समर्थन मूल्य मात्र छलावा:उन्होंने कहा कि सेब कार्टन कंपनियों ने योजनाबद्ध तरीके से कीमत बढ़ाई और सरकार इस मामले में बिलकुल विफल रही है.उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से किसानों को पिछले वर्ष हुए नुकसान की अभी तक कोई भरपाई नहीं हो पाई है. समर्थन मूल्य मात्र छलावा बनकर रह गया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसान बागवानों के साथ खड़ी और उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी. यदि सरकार ने कार्टन के दाम कम नहीं किए तो आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी.

ये भी पढ़ें :Himachal apple season 2022: कांग्रेस का आरोप- 5 हजार करोड़ का सेब कारोबार खत्म कर रही सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details