शिमला: पिछले कई दिनों से आम आदमी पार्टी से नाराज चल रहे एसएस जोगटा ने कांग्रेस पार्टी का (SS Jogata joins Congress in Shimla) दामन थाम लिया. हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की मौजूदगी में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता जोगटा ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली. जोगटा बीते कई दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे. वहीं, इस दौरान जोगटा की जुबान फिसल गई और इस बार भाजपा 60 सीटें जीतेगी , जबकि 8 सीट अन्य जीत पाएंगे.
आम आदमी पार्टी पर निकाला गुबार:आम आदमी पार्टी छोड़ कांग्रेस का दामन थामने वाले एसएस जोगटा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर गुबार निकाला. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास हिमाचल प्रदेश के लिए कोई विजन नहीं है. नेता आते हैं और बिना सिर-पैर की बात कर वापस चले जाते हैं.
जोगटा फिर कांग्रेस में शामिल ईमानदारी का सिर्फ दावा करते:उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ईमानदारी का दावा करती है, लेकिन दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन सलाखों के पीछे हैं और अब अगली बारी मनीष सिसोदिया की है. उन्होंने कहा कि वे आम आदमी पार्टी की कार्यप्रणाली से परेशान थे और अब उन्होंने घर वापसी की है. एसएस जोगटा ने की प्रतिभा सिंह को जब कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर कमान मिली ,उसी समय में उन्होंने यह तय कर लिया था कि वह कांग्रेस पार्टी में शामिल होंगे.
30 लाख मतदाता दिखाएंगे आईना :जोगटा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर (SS Jogta on CM Jairam) तीखे हमले किए. उन्होंने कहा कि जयराम सरकार अब तक 2016 से देय संशोधित वेतनमान के लाभ कर्मचारियों को नहीं दे पाई. इससे कर्मचारी व पेंशनर और उनके परिवारों के 30 लाख मतदाता आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को आईना दिखाने को तैयार बैठे हैं.