शिमला: हिमाचल में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी राजनीतिक दल लोगों को लुभाने में जुट गए हैं. कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को दस गारंटियां दी हैं. जिसमें ओपीएस बहाल करने, तीन सौ यूनिट बिजली फ्री देने के साथ महिलाओं को 15 सौ रुपए देने का एलान किया है. कांग्रेस की इन गारंटियों पर पर आम आदमी पार्टी हिमाचल ने निशाना साधा है और कांग्रेस को पहले छत्तीसगढ़ और राजस्थान में तीन सौ यूनिट बिजली फ्री देने की सलाह दी है.
आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने शिमला में पत्रकार वार्ता का आयोजन (Surjit Thakur targeted Congress and BJP) कर कहा कि भाजपा और कांग्रेस प्रदेश की जनता को गुमराह कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री हिमाचल की जनता को गारंटी दे रहे हैं लेकिन पहले वे छत्तीसगढ़ में तीन सौ यूनिट बिजली फ्री और महिलाओं को हर माह 15 सौ रुपए दें, उसके बाद हिमाचल की जनता को गारंटी देने की बात करें.