शिमला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में (Aam Aadmi Party Himachal) अपनी सियासी जमीन तलाश कर रही आम आदमी पार्टी नए अभियान की शुरुआत कर रही है. हिमाचल के सरकारी स्कूलों की हालत को बताने के लिए आम आदमी पार्टी हिमाचल ने सेल्फी विद स्कूल अभियान शुरू किया है. इसके लिए बाकायदा नम्बर जारी किया गया है. जिस पर लोगों से स्कूल की हालत पर सेल्फी भेजने का आग्रह किया गया है.
हिमाचल में सरकारी स्कूलों की पोल खोलने के लिए आम आदमी पार्टी ने शुरू किया सेल्फी विद स्कूल अभियान - shimla news hindi
आम आदमी पार्टी हिमाचल ने सेल्फी विद स्कूल अभियान शुरू किया है. इसके लिए (Aam Aadmi Party Himachal) बाकायदा नम्बर जारी किया गया है. जिस पर लोगों से स्कूल की हालत पर सेल्फी भेजने का आग्रह किया गया है. अभियान के जरिए आम आदमी पार्टी लोगों तक प्रदेश के स्कूलों का सच ले जाना चाहती है.
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता गौरव शर्मा ने बताया कि अभियान के जरिए (Selfie with School campaign) आम आदमी पार्टी लोगों तक प्रदेश के स्कूलों का सच ले जाना चाहती है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने लंबे समय तक कांग्रेस और बीजेपी पर विश्वास किया, लेकिन आज प्रदेश में शिक्षा का स्तर बेहद निम्न है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में लोगों तक यह बात जानी चाहिए कि प्रदेश में स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधा का हाल बेहाल है. उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने आस-पास के स्कूलों में सेल्फी लेकर आम आदमी पार्टी को भेजें, ताकि लोग तक स्कूलों का सच जा सके.