शिमला:हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा हिमाचल दिवस पर प्रदेश में बिजली-पानी मुफ्त करने की घोषणाओं पर आम आदमी पार्टी ने निशाना साधा है और इसे केजरीवाल का डर करार दिया है. आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा (Aam Aadmi Party Himachal Pradesh Spokesperson) ने कहा कि जयराम सरकार केजरीवाल से डरने लगी है और उनकी नीतियों को अपनाने में लग गई है. ताकि प्रदेश में अपनी खिसकती जमीन को बचाया जा सके.
उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने जनता को राहत देने की घोषणाओं (CM Jairam on Himachal foundation day) में देर कर दी, अब प्रदेश की जनता केवल उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने वाली है. कल तक जो भाजपा सरकार और उनके तीमारदार 'मुफ्त' शब्द का उपहास कर रहे थे और केजरीवाल को अनापशनाप बोल रहे थे वे अचानक आज हिमाचल दिवस पर मुफ्त बिजली, पानी की घोषणा कर रहे हैं. यह केवल केजरीवाल मॉडल के काम का डर है. जो जयराम सरकार को सताने लगा है.
उन्होने कहा की सीएम जयराम ठाकुर को भली भांति ज्ञात हो चुका है कि अब प्रदेश में सियासी जमीन उनके हाथ से निकल रही है और प्रदेश की जनता ने उन्हें नकार दिया है. तो शायद केजरीवाल की नीतियां क्या पता उन्हें बचा पाएं. उन्होंने सीएम जयराम पर तंज कसते हुए कहा की जयराम जी बहुत देर हो चुकी है अब सिर्फ और सिर्फ प्रदेश की जनता आपको सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने वाली है और केजरीवाल की सरकार प्रदेश में आने वाली है.