शिमला:हिमाचल प्रदेश में आने वाले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. वहीं, पंजाब में मिली बड़ी सफलता के बाद उत्साहित आम आदमी पार्टी ने अब पड़ोसी राज्य हिमाचल में कदम बढ़ा दिए हैं. पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में इसी साल के आखिर में चुनाव होने वाले हैं और आम आदमी पार्टी अभी से अपनी स्थिति मजबूत करने में जुट गई है. इस बार आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में सभी 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है.
इसी कड़ी में उसने 6 अप्रैल को एक बड़ा रोड शो करने की तैयारी की है. यही नहीं यह रोड शो भी हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में करने की तैयारी है. मंडी जिला भाजपा के अलावा कांग्रेस के लिए भी अहम है, क्योंकि दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह यहीं से सांसद हैं.
बता दें कि 6 अप्रैल को होने वाले रोड शो की अगुवाई पंजाब के सीएम भगवंत मान और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल करेंगे. इसके साथ ही दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को हिमाचल का चुनाव प्रभारी बनाया गया है. वहीं, आम आदमी पार्टी में लोगों का जुड़ना भी शुरू हो चुका है.
हाल ही में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के नेता रहे मनीष ठाकुर ने भी 'आप' पार्टी ज्वाइन कर ली है. इससे कहीं न कहीं कांग्रेस को एक बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि अभी कई और बड़े चेहरे 'आप' पार्टी में शामिल हो सकते हैं. मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि मैं सभी लोगों का स्वागत करता हूं और दूसरी पार्टियों में भी अच्छे लोग भी हैं. मैं उनसे आह्वान करता हूं कि वो भी आम आदमी पार्टी को ज्वाइन करें.