हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आम आदमी पार्टी का दावा, कोरोना से लड़ने में प्रदेश के लोगों की करेंगे मदद - शिमला आम आदमी पार्टी न्यूज

आम आदमी पार्टी ने हिमाचल के लोगों का कोरोना की लड़ाई में मदद करने का फैसला लिया है. रत्नेश गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी ने हिमाचल में लगभग 2200 गांव में जाकर 95000 लोगों का स्वास्थ्य जांचा है और उनका ऑक्सीमीटर चेक किया है.

Aam Aadmi Party held press conference in Shimla
आम आदमी पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Sep 20, 2020, 5:18 PM IST

शिमलाः प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को आम आदमी पार्टी ने प्रेसवार्ता कर प्रदेश में कोरोना लड़ाई में लोगों की मदद करने का दावा किया है. इसके लिए पार्टी ने ऑक्सीमीटर चेक अभियान शुरू किया है. जिसकी जानकारी आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने दी.

रत्नेश गुप्ता ने जानकारी बताया कि आम आदमी पार्टी ने हिमाचल के लोगों का कोरोना की लड़ाई में मदद करने का फैसला लिया है. उनका कहना है कि पार्टी ने हिमाचल में लगभग 2200 गांव में जाकर 95,000 लोगों का स्वास्थ्य जांचा है और उनका ऑक्सीमीटर चेक किया है.

वीडियो रिपोर्ट

रत्नेश गुप्ता ने कहा कि हिमाचल में बहुत संख्या में लोगों का ऑक्सीजन फ्लकचुएट कर रहा है और वह कोरोना का शिकार हो सकते है. उनका कहा कि वह घर-घर जाकर लोगों को बता रहे है कि यदि उनका ऑक्सीमीटर 95से कम है तो वह तुरन्त नजदीकी अस्पताल में जाकर अपनी जांच करवाए.

उन्होंने बता कि जो लोग अस्पताल नहीं जा सकते हैं उनको आम आदमी के कार्यकर्ता अपनी गाड़ी में अस्पताल तक पहुंचा रहे है.

रत्नेश ने कहा कि दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना के टेस्ट हुए है. हिमाचल में टेस्ट ज्यादा संख्या में नहीं हो रहे हैं. इसलिये यहां अभी संख्यां ज्यादा नहीं है.

रत्नेश ने कहा कि उनकी पार्टी का उद्देश्य हिमाचल में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करना है, जिससे लोग अपना समय पर ईलाज करवा सकें और कोरोना महामारी में बीमारीं से लड़ सके.

ये भी पढ़ेंःस्कूल खुलने से पहले कोरोना से निपटने की तैयारियां पूरी, कमरों को किया गया सेनिटाइज

ABOUT THE AUTHOR

...view details