हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आम आदमी पार्टी का दावा: कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता AAP में होंगे शामिल - कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेता

हिमाचल प्रदेश में भी विधानसभा चुनावों (assembly election) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party ) किस्मत आजमाने जा रही है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी (State in-charge of Aam Aadmi Party) रितनेश गुप्ता ने शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Aam Aadmi Party held a press conference in Shimla
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी रितनेश गुप्ता की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

By

Published : Nov 14, 2021, 9:13 PM IST

शिमला: दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड के बाद हिमाचल प्रदेश में भी विधानसभा चुनावों (assembly election) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party ) किस्मत आजमाने जा रही है. इसके लिए पार्टी प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने में जुटी है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी (State in-charge of Aam Aadmi Party) रितनेश गुप्ता ने कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेताओं के जल्द पार्टी में शामिल होने का दावा किया है. शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान रितनेश गुप्ता ने कहा कि विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

रितनेश गुप्ता ने कहा कि प्रदेश में संगठन को मजबूत किया जा रहा है और कांग्रेस बीजेपी में जो अच्छे लोग हैं और उन्हें वहां पर अहमियत नहीं दी जा रही है. उन्हें पार्टी में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कई नेताओं से बातचीत हो रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिमला नगर निगम चुनावों (Shimla Municipal Corporation Elections) में आम आदमी पार्टी सभी वार्डों से उम्मीद्वार उतारेगी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हुए उप चुनावो में कांग्रेस की जीत नही बल्कि बीजेपी की हार हुई है. आम आदमी पार्टी ने पहले ही नोटा का प्रयोग करने का आह्वान किया था और काफी तादाद में लोगों ने कांग्रेस बीजेपी को नकारा और नोटा दबाया. वहीं, बीजेपी का मंडी सीट से हार का कारण बना. उन्होंने कहा कि पार्टी प्रदेश में संगठन खड़ा कर रही है और हिमाचल में भी दिल्ली मॉडल (Delhi model in Himachal) को लागू करने के लिए लोगों के बीच जा रहे हैं और प्रदेश की जनता को तीसरा विकल्प देने जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हार पर मंथन करेगी भाजपा, सोमवार को चंडीगढ़ में होगी कोर BJP ग्रुप की बैठक

ये भी पढ़ें:सतीवाला में सीएम जयराम ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- कांग्रेस के लिए काम नहीं घोटाला ही उपलब्धि

ABOUT THE AUTHOR

...view details