शिमला:हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग (Aaj Ka Panchang) के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आइये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल (rahu kaal shubh muhurat) का समय.
16 फरवरी 2022: बुधवार माघ शुक्ल पक्ष सूर्योदय पूर्णिमा तिथि रात 10:25 तक. उसके उपरांत प्रतिपदा तिथि.
व्रत :माघ पूर्णिमा व्रत आज.
मूल प्रारंभ:15 फरवरी दोपहर 01:49 से अश्लेषा नक्षत्र के 12 दिन के छोटे मूल आरंभ हो चुके हैं.
मूल समाप्ति:17 फरवरी शाम 04:11 तक मूल रहेंगे. उसके उपरांत मूल समाप्त हो जाएंगे.
भद्रा:आज सूर्योदय से 10:08 प्रातः तक भद्रा रहेगी.
नक्षत्रःअश्लेषा नक्षत्र दोपहर 03:14 तक. उसके उपरांत मघा नक्षत्र.
राशिःकर्क राशि दोपहर 03:14 तक, उसके उपरांत सिंह राशि.