किन्नौरःजनजातीय जिला के कल्पा व रोघी गांव के मध्य सुसाइड पॉइंट से एक युवक ने करीब 1:30 बजे छलांग लगाकर जान दे दी. युवक की पहचान विजेंद्र किन्नौर गांव कोठी के रूप में हुई है. युवक पंचायती राज में कर्मचारी था.पुलिस ने युवक का शव मौके से बरामत कर कब्जे में ले लिया है.
प्राप्त जानकारी अनुसार तीन युवक सुसाइड पॉइंट पर घूमने निकले थे और इस स्थान पर तीनों युवक आपस में बातचीत कर रहे थे कि अचानक विजेंद्र नामक युवक ने अपने मोबाइल को सड़क की ओर फेंका जिसके बाद सीधे खाई में कूद गया.