हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फर्जी पास बनाकर किन्नौर पहुंचा पश्चिम बंगाल का व्यक्ति, पूरे परिवार को किया गया संस्थागत क्वारंटाइन - Institutional quarantine

पश्चिम बंगाल के व्यक्ति के किन्नौर आने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. किन्नौर जिला में अबतक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है. फिलहाल जिला ग्रीन जोन में है, ऐसे में बाहरी राज्य से व्यक्ति के किन्नौर प्रवेश करने से लोग परेशान हो गए हैं.

SDM Kalpa, Avanindra Sharma
एसडीएम कल्पा, मेजर अवनिंद्र शर्मा

By

Published : May 22, 2020, 11:08 PM IST

किन्नौर: प्रदेश में हर दिन के साथ कोरोना वायरस से संक्रमितों का नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है. वहीं, कुछ लोग संकट की घड़ी में अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. जनजातीय जिला किन्नौर में एक फर्जी पास का मामला सामने आया है, जिसमें पश्चिम बंगाल का व्यक्ति कई राज्यों की सीमाओं को लांघता हुआ किन्नौर पहुंचा है.

वीडियो.

पश्चिम बंगाल के इस व्यक्ति के आने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. किन्नौर जिला में अबतक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं है. फिलहाल जिला ग्रीन जोन में है, ऐसे में बाहरी राज्य से व्यक्ति के किन्नौर प्रवेश करने से लोग परेशान हो गए हैं.

एसडीएम कल्पा मेजर अवनिंद्र शर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल से संदीप विश्वास नामक व्यक्ति अपनी फर्जी तरीके से मेडिकल पास बनाकर मोटरसाइकिल से किन्नौर के सांगला तक पहुंचा हैं. स्थानीय पंचायत ने व्यक्ति के बारे में पुलिस को सूचना दी. फर्जी तरीके से पास बनाने पर व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज की गई.

अवनिंद्र शर्मा ने कहा कि उक्त वेस्ट बंगाल के व्यक्ति की सांगला में मोबाइल की दुकान है और यह व्यक्ति लंबे समय से वेस्ट बंगाल अपने घर गया हुआ था जिसके बाद इस व्यक्ति ने वेस्ट बंगाल से किन्नौर पहुंचने के लिए कई सीमाओं को फर्जी तरीके से लांघा है. किन्नौर पहुंचने पर यह व्यक्ति अपने परिवार के सम्पर्क में भी आया है, जिसके चलते व्यक्ति समेत चार अन्य लोगों को भी कोरोना संक्रमण के एतिहात के तौर पर संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है.

बता दें कि वेस्ट बंगाल के व्यक्ति का परिवार सांगला में ही रहता था और व्यक्ति अपने घर वेस्ट बंगाल गया हुआ था. बंगाल से किन्नौर तक पहुंचने के लिए व्यक्ति ने फर्जी तरीके से पास बनाया और देश के कई राज्यों की सीमाओं को लांघते हुए किन्नौर तक पहुंच है. फिलहाल व्यक्ति समेत पूरे परिवार को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details