शिमला:राजधानी शिमला में एक कारोबारी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक का शव घर पर फंदे से लटका (commits suicide in shimla)मिला. इस घटना से हड़कंप मच गया यह घटना बालूगंज थाना अंतर्गत तवी मोड़ टुटू में सामने आई. मृतक की पहचान विक्रम ठाकुर (35) पुत्र राजेंद्र ठाकुर के रूप में हुई है. वह शिमला शहर से सटे कायना गांव का मूल निवासी था. मृतक की वाहन रिपेयर की वर्कशॉप है.
शिमला में व्यापारी ने की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच - Himachal Hindi News
राजधानी शिमला में एक कारोबारी ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक का शव घर पर फंदे से लटका (commits suicide in shimla)मिला. इस घटना से हड़कंप मच गया यह घटना बालूगंज थाना अंतर्गत तवी मोड़ टुटू में सामने आई. मृतक की पहचान विक्रम ठाकुर (35) पुत्र राजेंद्र ठाकुर के रूप में हुई है.
जानकारी अनुसार बुधवार शाम विक्रम ठाकुर का शव कमरे के अंदर फंदे से लटका पाया गया. इसके बाद बालूगंज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू की. पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला .डीएसपी कमल वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टतया यह आत्महत्या का मामला पाया गया है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट होंगे. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है.
ये भी पढे़ं:ऊना: 3.50 करोड़ रुपए के लोन फर्जीवाड़े मामले पर CBI की दबिश, खाद्य तेल कारोबारी समेत पांच पर FIR