शिमला: जेसीसी की बैठक में नियुक्ति के समय से रेगुलर पे स्केल की मांग पूरी नहीं होने पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर (chief minister residence oak over) पहुंच गए. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने बैठक बुलाकर उनकी मांगों कर चर्चा की. पिछले 2 दिनों से वर्ष 2015 से अब तक भर्ती हुए पुलिस कर्मियों ने पुलिस मैस का भी सामूहिक बहिष्कार किया हुआ है.
काफी संख्या में पुलिस कर्मी पहुंचे मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर, जानें वजह - himachal pradesh news
17:44 November 28
बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी पहुंचे मुख्यमंत्री आवास ओक ओवर, अपनी मांगों को लेकर पर रहे प्रदर्शन.
पुलिस कांस्टेबल के रूप में भर्ती होने के बाद से 8 साल तक उन्हें केवल फिक्स सेलरी दी जाती है. पुलिस कर्मियों को आठ साल बाद रेगुलर पे स्केल किया जाता है. पुलिस कर्मियों की मांग है कि उन्हें भी प्रदेश सरकार के अन्य कर्मचारियों की तरह जल्द रेगुलर पे सकेल दिया जाए. पुलिस कर्मियों की नियुक्ति रेगुलर होने के बावजूद उन्हें रेगुलर पे-सकेल 8 साल बाद दिया जाता है. इसी मांग को लेकर आज वर्ष 2015 के बाद भर्ती हुए पुलिस कर्मी मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे.
मुख्यमंत्री ने पुलिस कर्मियों की मांगे सुनने के बाद मंत्री सुरेश भारद्वाज, वित्त सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के अधिकारियों को आदेश दिए गए कि कल फिर से पुलिस कर्मियों की मांगों पर बैठक कर समस्या का समाधान किया जाए.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में कोहरा बना जानलेवा! शिमला में कई वाहन आपस में टकराए