हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

तेज रफ्तार कार ने मजदूर को मारी टक्कर, पुलिस हिरासत में वाहन चालक - ब्जी मंडी से नीचे कर्त रोड

शिमला में सुबह एक तेज रफ्तार ऑल्टो गाड़ी ने एक व्यक्ति को टक्कर मारी है. व्यक्ति को इलाज के लिए रिपन अस्पताल ले जाया गया है.

car hit labourer in shimla

By

Published : Aug 24, 2019, 4:21 PM IST

शिमला: राजधानी में सुबह 9 बजे एक ऑल्टो कार (HP 14 9150) सब्जी मंडी से नीचे कर्त रोड की ओर आ रही थी. इसी दौरान कार चालक ने एक मजदूर को टक्कर मार दी. बता दें कि मजदूर को सिर पर गहरी चोटें आई हैं और उसे उपचार के लिए रिपन अस्पताल ले गए हैं.

कार चालक ने फिर अपनी कार को आगे खड़ी पिकअप (HP62 B 0599) के साथ जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों गाड़ियों का नुकसान हुआ है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

गौर रहे कि बीते दिनों बस स्टैंड में एक निजी बस ने महिला को कुचला था जिसमें महिला का हाथ टायर के नीचे आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details