शिमला: राजधानी में सुबह 9 बजे एक ऑल्टो कार (HP 14 9150) सब्जी मंडी से नीचे कर्त रोड की ओर आ रही थी. इसी दौरान कार चालक ने एक मजदूर को टक्कर मार दी. बता दें कि मजदूर को सिर पर गहरी चोटें आई हैं और उसे उपचार के लिए रिपन अस्पताल ले गए हैं.
कार चालक ने फिर अपनी कार को आगे खड़ी पिकअप (HP62 B 0599) के साथ जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों गाड़ियों का नुकसान हुआ है.