हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

किन्नौर में फंसे करीब 900 मजदूर, प्रशासन घर भेजने को लेकर कर रहा मंथन

किन्नौर में मौजूद नौ सौ प्रवासी मजदूरों को अपने गंतव्यों तक भेजने के लिए सरकार कर रही मंथन, डीएम किन्नौर ने कहा जिला में मजदूरों की सूची तैयार कर सरकार को भेज दी गई है.

900 laborers stuck in Kinnaur due to curfew
किन्नौर में मजदूरों सूची तैयार डीएम

By

Published : Apr 14, 2020, 12:17 AM IST

Updated : Apr 14, 2020, 9:27 AM IST

किन्नौरः जिला में लॉकडाउन के बाद सैकड़ों मजदूर बिना रोजगार के फंसे हुए हैं और ऐसे में इन सभी मजदूरों को खाने-पीने की भी दिक्कतें आ रही है. हालांकि प्रशासन इन मजदूरों के खाने पीने के लिए हर सम्भव व्यवस्थाएं कर रहा है. लेकिन मौजूदा समय में हजारों की संख्या में मजदूरों की तादाद बढ़ रही हैं और मजदूर रोजाना प्रशासन के समक्ष अपने गंतव्यों तक जाने की मांग कर रहे हैं.


इस विषय में जिला दण्डाधिकारी किन्नौर ने कहा कि इस समय जिला में 900 सौ के आसपास प्रवासी मजदूर हैं. जिनकी सूची प्रशासन के पास तैयार है और प्रदेश सरकार के समक्ष इन सभी मजदूरों को अपने गंतव्यों तक भेजने के लिए बात रखी जा रही है. जैसे ही सरकार मजदूरों को जिला से बाहर भेजने के दिशा निर्देश देगी उसके बाद सभी मजदूरों को जिला से बाहर भेजा जाएगा.

वीडियो
जिला में फंसे सैकड़ों मजदूरों से बीते दिनों प्रशासन ने मौजूद सभी प्रवासी मजदूरों से उनके गांव व क्षेत्र के हिसाब से सूची मांगी थी. जिसके अनुसार सैकड़ो मजदूरों ने अपने आवेदन प्रशासन के पास जमा करवा दिए और अब अपने गंतव्यों तक जाने की मांग को पूरे होने के इंतजार में है.
Last Updated : Apr 14, 2020, 9:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details