हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग: पुलिस कर्मियों को पीपीई किट्स व रिफ्रेशमेंट के लिए 90 लाख मंजूर - cm jairam thakur section fund

कोविड-19 संकट से निपटने में अहम भूमिका निभा रहे पुलिस व होमगार्डस के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राहत का इंतजाम किया है. राज्य सरकार ने पुलिस कर्मियों को पीपीई किट्स और ड्यूटी के दौरान रिफ्रेशमेंट के लिए 90 लाख रुपये मंजूर किए हैं.

90 lakh sanctioned for PPE kits and refreshments to police personnel in himachal
पुलिस कर्मियों को पीपीई किट्स व रिफ्रेशमेंट के लिए 90 लाख मंजूर

By

Published : Apr 17, 2020, 8:42 PM IST

Updated : Apr 17, 2020, 8:51 PM IST

शिमला: हिमाचल सरकार ने कोविड-19 संकट से निपटने में अहम भूमिका निभा रहे पुलिस व होमगार्डस के लिए राहत का इंतजाम किया है. राज्य सरकार ने पुलिस कर्मियों को पीपीई किट्स व ड्यूटी के दौरान रिफ्रेशमेंट आदि के लिए 90 लाख रुपए की राशि मंजूर की है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड से पुलिस विभाग के कर्मचारियों की रिफ्रेशमेंट के लिए 50 लाख रुपये मंजूर किए हैं. कर्फ्यू के दौरान जो भी पुलिस कर्मचारी व होमगार्ड के जवान अस्पतालों, सड़क मार्गों और अन्य स्थानों पर ड्यूटी दे रहे हैं, उन्हें दैनिक भोजन व जलपान की कोई दिक्कत न आए, इसलिए ये रकम स्वीकृत की गई है.

कुल 90 लाख रुपए में से राज्य सरकार ने रिफ्रेशमेंट के अलावा पीपीई किट, मास्क और सेनिटाइजर खरीदने के लिए 20 लाख रुपये और गृह रक्षा विभाग के कर्मचारियों की रिफ्रेशमेंट के लिए 20 लाख रुपये मंजूर किए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार कोविड संकट के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे और सेवाएं दे रहे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है.

ये भी पढ़ें: कमांडेंट होमगार्ड ने जवानों को दी सलाह, घर पर भी रखें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल

Last Updated : Apr 17, 2020, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details