शिमला: हिमाचल सरकार ने कोविड-19 संकट से निपटने में अहम भूमिका निभा रहे पुलिस व होमगार्डस के लिए राहत का इंतजाम किया है. राज्य सरकार ने पुलिस कर्मियों को पीपीई किट्स व ड्यूटी के दौरान रिफ्रेशमेंट आदि के लिए 90 लाख रुपए की राशि मंजूर की है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश एसडीएमए कोविड-19 स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड से पुलिस विभाग के कर्मचारियों की रिफ्रेशमेंट के लिए 50 लाख रुपये मंजूर किए हैं. कर्फ्यू के दौरान जो भी पुलिस कर्मचारी व होमगार्ड के जवान अस्पतालों, सड़क मार्गों और अन्य स्थानों पर ड्यूटी दे रहे हैं, उन्हें दैनिक भोजन व जलपान की कोई दिक्कत न आए, इसलिए ये रकम स्वीकृत की गई है.