शिमलाः हिमाचल प्रदेश में प्रदेश में 17, 19 और 21 जनवरी को पंचायत चुनाव होने हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार ने दस आईएएस अफसरों के चुनावी ड्यूटी में जाने पर उनके विभागों का जिम्मा नौ आईएएस अधिकारियों और 18 एचएएस अधिकारियों को सौंपा है.
अधिकारी अश्वनी कुमार चौधरी, राजेश्वर गोयल, कमल कांत सरोच, नीरज कुमार, मनमोहन शर्मा, आशुतोष गर्ग, अरिदम चौधरी, अश्वनी कुमार शर्मा, रुपाली ठाकुर, विनय कुमार और 16 एचएएस अधिकारियों सतीश कुमार, विरेंद्र शर्मा, हेमिस नेगी, अक्षय सूद, डा. विक्रम महाजन, भूपे्द्र कुमार, विवेक कुमार, दीप्ती मंढोत्रा, डॉ. विशाल शर्मा, मोहन दत्त, संजीव कुमार, ताशी संडूप, नीरज गुप्ता, नरेंद्र कुमार, सन्नी शर्मा, सुरेंद्र सिंह राठौर को चुनावी ड्यूटी पर हैं.
इन आईएएस अधिकारियों को मिला ये अतिरिक्त कार्यभार
इन अधिकारियों के ड्यूटी पर जाने से जिन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है, उनमें विशेष सचिव शिक्षा और आवास राखिल कहलों को, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज ललीत जैन को, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमुडा, निदेशक अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग सशक्तिकरण विवेक भाटिया को सौंपा गया है.
वहीं, निदेशक नगर एवं ग्राम नियोजन, विशेष सचिव गोपाल चंद को, सचिव प्रदेश लोक सेवा आयोग, निदेशक उर्जा हरिकेश मीणा को, निदेशक कार्मिक एवं वित्त एवं विकास निगम, निदेशक महिला एवं बाल विकास कृतिका कुलहारी श्रमायुक्त व रोजगार, निदेशक शहरी विकास राम कुमार गौतम को, प्रबंध निदेशक एचपीएमसी, परियोजना निदेशक बागवानी विकास समीति व एग्रो पैकेजिग, पिरयोजना निदेशक डीआडीए कांगड़ा राहुल कुमार को, बंदोबस्त अधिकारी कांगड़ा, एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल को, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीबीएडीए बद्दी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है.
एचएएस अधिकारियों को मिली ये जिम्मेदारी
इसके अलावा जिन एचएएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है, उनमें विशेष सचिव लोकनिर्माण विभाग विनय सिंह को, आबकारी एवं कराधान व प्रबंध निदेशक इलेक्ट्रोनिक्स विकास निगम, नियंत्रक प्रैस व स्टेशनरी रीमा कश्यप को, प्रबंध निदेशक मिल्कफैड, सचिव एसटीए घनश्याम चंद को, राज्य परियोजना निदेशक सर्वशिक्षा अभियान, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम धर्मशाला मधु चौधरी को सौंपा गया है.
वहीं, सचिव स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला, एडीएम कांगड़ा रोहित राठौर को, प्रबंध निदेशक कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक, एसडीएम जोगिद्रनगर अमित मेहरा को अतिरिक्त निदेशक राजस्व प्रशिक्षण संस्थान जोगिद्रनगर, आटीओ कांगड़ा वित्त संजय कुमार धीमान को, आरटीओ कांगड़ा, आरटीओ शिमला दिले राम को, अतिरिक्त आयुक्त परिवहन विभाग, अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण विकास संजीव सूद को प्रबंध निदेशक कृषि ग्रामीण विकास बैंक, रजिस्ट्रार तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर अनुपम कुमार को सौंपा गया है.
साथ ही संयुक्त निदेशक मेडिकल कालेज हमीरपुर, संयुक्त निदेशक प्रारंभिक शिक्षा हितेश आजाद को, संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा, एसी टू डीसी चंबा राम प्रसाद को, संयुक्त निदेशक मेडिकल कालेज नाहन, उप सचिव राजस्व प्रवीण कुमार टॉक को, एसी टू डीसी शिमला, संयुक्त निदेशक ग्रामीण विकास अनिल शर्मा को महाप्रबंधक कौशल विकास निगम, आटीओ सोलन सुरेश कुमार को, प्रबंध निदेशक जोगिद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक, रजिस्ट्रार उपभेक्ता शिकायत निवारण आयोग संगीता गुप्ता को, सचिव राज्य सूचना आयोग, उप सचिव राज्य चयन आयोग हमीरपुर रालीव ठाकुर को, ओएसडी सैनिक कल्याण विभाग हमीरपुर और अवर सचिव महीपाल वर्मा को, जल शक्ति विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना टीकाकरण को लेकर जिला में तैयारियां पूरी, वैक्सीनेशन निगरानी के लिए इस पोर्टल का होगा इस्तेमाल