रोहड़ूःउपमंडल रोहड़ू के आसपास क्षेत्र में कुछ कौवे मृत अवस्था में मिले है. मामले को गंभीरता को देखते हुए पशुपालन विभाग की रैपिड एक्शन टीम ने मृत परिंदों के सैंपल शुक्रवार को एकत्र किए गए, जिसे जांच के लिए आरडीडीएल लैब जलंधर भेजा गया है. जहां से सैंपल आने के बाद सिक्योरिटी लैब भोपाल भेजे जाएंगे. मृत परिंदों में बर्ड फ्लू है या नहीं इसकी पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही होगी.
रोहड़ू में मिले मृत कौवे
हालांकि, एक साथ कई स्थानों पर कौवों के मृत मिलने के कारण क्षेत्रवासियों में भय का माहौल है. प्रदेश में बर्ड फ्लू के संकट के बीच रोहड़ू क्षेत्र में भी कौवों के मरने का सिलसिला शुरू हो गया है. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पशुपालन विभाग की रैपिड एक्शन टीम ने वन विभाग के सहयोग से मृत कौवों के सैंपल एकत्र किए.