हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

रोहड़ू में मृत मिले 9 कौवे, पशुपालन विभाग ने जांच के लिए जालंधर भेजे सैंपल - शिमला न्यूज

रोहड़ू में 9 कौवे मृत पाए गए हैं. मामले को गंभीरता को देखते हुए पशुपालन विभाग की रैपिड एक्शन टीम ने मृत परिंदों के सैंपल शुक्रवार को एकत्र किए गए.

9 crows found dead in Rohru of Shimla District
रोहड़ू में मृत मिले 9 कौवे

By

Published : Jan 23, 2021, 4:16 PM IST

रोहड़ूःउपमंडल रोहड़ू के आसपास क्षेत्र में कुछ कौवे मृत अवस्था में मिले है. मामले को गंभीरता को देखते हुए पशुपालन विभाग की रैपिड एक्शन टीम ने मृत परिंदों के सैंपल शुक्रवार को एकत्र किए गए, जिसे जांच के लिए आरडीडीएल लैब जलंधर भेजा गया है. जहां से सैंपल आने के बाद सिक्योरिटी लैब भोपाल भेजे जाएंगे. मृत परिंदों में बर्ड फ्लू है या नहीं इसकी पुष्टि रिपोर्ट आने के बाद ही होगी.

रोहड़ू में मिले मृत कौवे

हालांकि, एक साथ कई स्थानों पर कौवों के मृत मिलने के कारण क्षेत्रवासियों में भय का माहौल है. प्रदेश में बर्ड फ्लू के संकट के बीच रोहड़ू क्षेत्र में भी कौवों के मरने का सिलसिला शुरू हो गया है. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पशुपालन विभाग की रैपिड एक्शन टीम ने वन विभाग के सहयोग से मृत कौवों के सैंपल एकत्र किए.

रिपोर्ट आने में लगेगा दस दिनों का समय

वरिष्ट उपमंडल पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहिंद्र ठाकुर व डॉ. अरूण ठाकुर की अगुआई में टीम ने पूरे प्रोटोकाल को निभाते हुए सैंपल एकत्र कर आरडीडीएल जलंधर भेज दिए हैं. वहां से सैंपलों को हाई स्कयोरिटी लैब भोपाल भेजा जाएंगा.

सैंपल की रिपोर्ट आने में दस दिनों तक का समय लग सकता है. उन्होंने बताया कि 9 कौवे मृत अवस्था में मिले हैं. इसके अलावा वरिष्ट पशु चिकित्सा जुब्बल वरूण ने कहा कि घबराने की बात नहीं य वायरस आदमियों में नहीं फैलता है.

ये भी पढ़ेंःकुल्लू में पक्षियों की मौत का मामला आया सामने, पशुपालन विभाग ने लिए सैंपल

ABOUT THE AUTHOR

...view details