हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Snowfall in Himachal Pradesh: हिमाचल में आफत की बर्फबारी, 855 सड़कें बाधित, 3722 ट्रांसफार्मर बंद - हिमाचल में बर्फबारी से सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिन से जमकर बर्फबारी हो रही है, जिससे कई क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, भारी बर्फबारी के चलते सड़कें बंद होने के साथ-साथ (Snowfall in Himachal Pradesh) कई क्षेत्रों में अभी भी बिजली गुल है. प्रदेश में सोमवार को 855 सड़कें यातायात के लिए पूरी तरह से बंद पड़ी है. सबसे ज्यादा सड़कें शिमला और लाहौल स्पीति में बंद हैं. इसके अलावा बर्फबारी के चलते कई क्षेत्रों में ब्लैक आउट हो गया है. प्रदेश में 3722 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं, जिससे लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है.

Snowfall in Himachal Pradesh
फोटो.

By

Published : Jan 10, 2022, 1:24 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बर्फबारी के चलते सड़कें बंद होने के साथ-साथ कई क्षेत्रों में अभी भी बिजली गुल है. प्रदेश में सोमवार (Snowfall in Himachal Pradesh) को 855 सड़कों पर यातायात पूरी तरह से ठप रहा. जिसमें शिमला जिले में 260, लाहौल स्पीति 167, चंबा 133, किन्नौर 71, कुल्लु 75, मंडी में 79 सड़कें पूरी तरह से बंद हो गई हैं.

सड़कों से बर्फ हटाने का काम लोक निर्माण विभाग ने शुरू कर दिया है. शिमला जिले में अभी भी वाहनों की आवाजाही ठप है. इसके अलावा कई जिलों में ब्लैक आउट हो गया है. प्रदेश भर में 3722 विद्युत ट्रांसफार्मर ठप हो गए है, जिससे लोगों को अंधेरे में रहना पड़ रहा है. शिमला जिले 1072 ट्रांसफार्मर बिजली की वजह से बंद हो गए हैं. कई क्षेत्रों में बिजली की तारे टूट गई हैं. इसके अलावा काफी पानी की परियोजनाएं भी प्रभावित हुई हैं.

बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है. प्रदेश के कई शहरों का तापमान माइसन में चल रहा है, जिससे लोग ठंड से ठिठुर रहे हैं. हालांकि, शिमला में सुबह से धूप खिली हुई है. प्रदेश में अब मौसम साफ रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आई है. प्रदेश में आगमी दो दिन कुछ एक स्थानों पर ही मौसम खराब रहेगा. उसके बाद प्रदेश भर में मौसम साफ रहने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: SNOWFALL IN SHIMLA: शिमला में आधा फुट बर्फबारी, रिज पर बर्फ से खेलते नजर आए सैलानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details