हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में सोमवार को कोरोना के 85 नए मामले, राजधानी में एक्टिव केस 526

शिमला में सोमवार को कोरोना के एक साथ 85 नए संक्रमित मामले आए हैं. राजधानी में एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या भी 500 पार हो गई है. जिला प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

coronavirus positive in shimla
coronavirus positive in shimla

By

Published : Nov 2, 2020, 10:11 PM IST

शिमलाःराजधानी शिमला में सोमवार को कोरोना के एक साथ 85 मामले सामने आए हैं. पहली बार जिला में एक साथ संक्रमित मिले हैं. राजधानी में एक्टिव संक्रमित मरीजों की संख्या 526 है. वहीं, शिमला में अब तक 2643 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं.

जिला में लगातार संक्रमण फैलता जा रहा है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, जिससे कि संक्रमण पर काबू पाया जा सके. सीएमओ शिमला सुरेखा चोपड़ा ने मामलों की पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार शिमला में सबसे ज्यादा मामले कुमारसैन से एक साथ 25 मामले आए हैं. इसके अलावा रामपुर से 12 संक्रमित मिले है. वंही, कसुम्पटी से 2, ढली से 2, लॉन्ग वुड से 1, न्यू शिमला से 1, कैथू से 1, भौंत से 1, विकास नगर से 1, समरहिल से 2, आईजीएसमी में भी 5 और आर्मी अस्पताल में भी 1 संक्रमित मिला है.

वहीं, अप्पर शिमला के रोहड़ू से 2, मशोबरा से 1, सुन्नी से 1, धामी से 1, ननखड़ी से 3, मात्यना से 4, चिरगांव 2, टिक्कर से 6, जुब्बल कोटखाई से 8, नेरवा से 1 संक्रमित मिला है.

ये भी पढ़ें-सीएम के हरोली दौरे की तैयारियां पूरी, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास-उद्घाटन

ये भी पढ़ें-विधायक धवाला और मंत्री सरवीण के पार्टी में इन आउट के सवाल पर CM ने कही ये बात

ABOUT THE AUTHOR

...view details