हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By

Published : Apr 16, 2021, 10:47 PM IST

ETV Bharat / city

प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 842 नए मामले आए सामने, 9 संक्रमितों की हुई मौत

हिमाचल प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 842 नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 74 हजार 195 हो गई है. इनमें एक्टिव केस 7711 है. जबकि शुक्रवार को कोरोना से 9 संक्रमितों की मौत हुई है.

842 new corona cases registered in himachal pradesh
Covid tracker

शिमला: प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश में 842 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जबकि कोरोना से 9 संक्रमितों की मौत हुई है. प्रदेश में अभी 7711 कोरोना एक्टिव केस है.

483 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 74 हजार 195 पर जा पहुंचा है. शुक्रवार को 483 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 1155 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में 65 हजार 291 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं.

कोरोना के आंकड़े

अब तक कुल 13,67,183 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल 13,67,183 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 12,91,292 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

सीएम ने की समीक्षा बैठक

वहीं, शुक्रवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में दवाइयां, मास्क, सेनिटाइजर प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. इस बीमारी को नियंत्रित करने के लिए जन प्रतिनिधियों की सहभागिता बढ़ाना बहुत आवश्यक है और जन जागरूकता से ही वायरस की चेन को तोड़ा जा सकता है.

ये भी पढ़ें:CM की अध्यक्षता में हुई कोरोना संक्रमण की समीक्षा बैठक,कहाः सब कुछ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

ABOUT THE AUTHOR

...view details