शिमला: हिमाचल के खजाने के लिए राहत की खबर है. कोरोना संकट के बावजूद हिमाचल प्रदेश स्टेट एक्साइज एंड टैक्सेशन विभाग (Himachal Pradesh State Excise and Taxation Department) ने वित्त वर्ष 2021-22 में 8403.70 करोड़ रुपए का रेवेन्यू (revenue in Himachal Treasury) जुटाया है. यह पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 19 प्रतिशत अधिक है. पिछले वर्ष कुल रेवेन्यू 7044.22 करोड़ रुपए था. इस तरह 2021-22 में यह पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 1400 करोड़ रुपए अधिक है.
हिमाचल राजस्व विभाग के प्रवक्ता (Himachal Revenue Department spokesperson) के अनुसार वित्तीय वर्ष 2021-22 में कोविड-19 महामारी की दूसरी और तीसरी लहर के बावजूद विभाग द्वारा सभी शीर्षों के अन्तर्गत कुल 8403.70 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया गया है. यह वित्तीय वर्ष 2020-21 में सभी शीर्षों में एकत्र कुल राजस्व 7044.24 करोड़ रुपये से 19.30 प्रतिशत अधिक है. उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 में राजस्व में अधिक बढ़ोतरी के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा सरकार के दिशा-निर्देशों की समयबद्ध पालना और उन्हें जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए प्रयास का नतीजा है.