शिमला: शताब्दी वर्ष में अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का 82वां सम्मेलन अब शिमला में होगा, इसके अलावा सचिवों का 58 वां सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा. पहले यह सम्मेलन 16 से 19 नवंबर, 2021 तक धर्मशाला में आयोजित किया जाना था, लेकिन अब शिमला में आयोजित किया जाएगा. यह बात हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से लोकसभा सचिवालय दिल्ली में मुलाकात के बाद कही.
अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों का पहला सम्मेलन 1921 में 15 व 16 सितंबर को शिमला में ही आयोजित किया गया था. उसी को याद करते हुए इस बार 82वें सम्मेलन को शताब्दी वर्ष 2021 में हिमाचल में ही आयोजित किया जा रहा है. परमार ने कहा कि इस समारोह में राज्यसभा के उप-सभापति, सभी राज्यों की विधानसभाओं, विधान परिषदों के पीठासीन अधिकारी (अध्यक्ष/उपाध्यक्ष) तथा प्रधान सचिव/सचिव भी भाग लेंगे. परमार ने कहा कि सचिवों का सम्मेलन 16 नवंबर, 2021 तथा पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन 17 तथा 18 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय के महासचिव तथा कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस सम्मेलन में मौजूद रहेंगे.