शिमला: एचपीयू में हुई खूनी झड़प के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एसएफआई के 9 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. सभी कार्यकर्ताओं को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
बता दें कि रविवार को यूनिवर्सिटी के साथ लगे पॉटरहिल्स ग्राउंड समरहिल में एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच खूनी संघर्ष में करीब 17 छात्र घायल हुए थे. ये छात्र हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पढ़ाई करते हैं. छात्रों को घायल अवस्था में उपचार के लिए आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया था.