हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HPU में हुई छात्र संगठनों की झड़प मामले में 9 एसएफआई कार्यकर्ता गिरफ्तार, आज कोर्ट में किए जाएंगे पेश - एचपीयू शिमला

उप कुलपति प्रो. राजेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया. बता दें कि सरकार के निर्देशों के बाद इस कमेटी का गठन किया गया है. अगले तीन दिन में कमेटी को रिपोर्ट पेश करनी होगी.

HPU में हुई छात्र संगठनों की झड़प मामले में 8 एसएफआई कार्यकर्ता गिरफ्तार

By

Published : Mar 25, 2019, 2:50 PM IST

Updated : Mar 25, 2019, 6:00 PM IST

शिमला: एचपीयू में हुई खूनी झड़प के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एसएफआई के 9 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. सभी कार्यकर्ताओं को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

बता दें कि रविवार को यूनिवर्सिटी के साथ लगे पॉटरहिल्स ग्राउंड समरहिल में एसएफआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच खूनी संघर्ष में करीब 17 छात्र घायल हुए थे. ये छात्र हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पढ़ाई करते हैं. छात्रों को घायल अवस्था में उपचार के लिए आईजीएमसी में भर्ती करवाया गया था.

मामले की जांच के लिए एचपीयू प्रशासन ने कमेटी का गठन किया है. प्रति कुलपति प्रो. राजेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय कमेटी का गठन किया. बता दें कि सरकार के निर्देशों के बाद इस कमेटी का गठन किया गया है. अगले तीन दिन में कमेटी को रिपोर्ट पेश करनी होगी.

एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने कहा कि घटना के बाद एसएफआई के 9 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

Last Updated : Mar 25, 2019, 6:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details