ठियोगःजिला शिमला में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दरअसल ठियोग उपमंडल के देवठी पंचायत के धरकालना गांव में एक साथ 8 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे गांव में दहशत का माहौल है.
ठियोग में बीते कुछ दिनों से कोरोना मामलों की रफ्तार बढ़ रही है. ऐसे में प्रशासन ने अब टेस्टिंग के साथ सख्ती भी बढ़ा दी है. इसके लिए एसडीएम ठियोग ने एक स्पेशल टीम का गठन कर कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है.
कंटेनमेंट जोन घोषित करने का निर्णय
वहीं, 8 लोगों के पॉजिटिव आने पर एसडीएम ठियोग सौरभ जस्सल ने बीएमओ मतियाना राजेन्द्र टेक्टा के साथ मिलकर इस बात का निर्णय लिया है कि इस गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाए. इर बारे में एसडीएम ने आदेश जारी कर गांव के लोगों को घर से बाहर जाने पर रोक लगा दी है, जिससे कोरोना का खतरा आसपास के गांव में न फैले.