हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ठियोग के धरकालना गांव में 8 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन किया घोषित

By

Published : Apr 23, 2021, 10:59 AM IST

ठियोग उपमंडल के देवठी पंचायत के धरकालना गांव में एक साथ 8 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे गांव में दहशत का माहौल है. वहीं, एसडीएम ठियोग सौरभ जस्सल ने बीएमओ मतियाना राजेन्द्र टेक्टा के साथ मिलकर इस बात का निर्णय लिया है कि इस गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाए.

कोरोना पॉजिटिव
कोरोना पॉजिटिव

ठियोगःजिला शिमला में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दरअसल ठियोग उपमंडल के देवठी पंचायत के धरकालना गांव में एक साथ 8 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे गांव में दहशत का माहौल है.

ठियोग में बीते कुछ दिनों से कोरोना मामलों की रफ्तार बढ़ रही है. ऐसे में प्रशासन ने अब टेस्टिंग के साथ सख्ती भी बढ़ा दी है. इसके लिए एसडीएम ठियोग ने एक स्पेशल टीम का गठन कर कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है.

वीडियो रिपोर्ट.

कंटेनमेंट जोन घोषित करने का निर्णय

वहीं, 8 लोगों के पॉजिटिव आने पर एसडीएम ठियोग सौरभ जस्सल ने बीएमओ मतियाना राजेन्द्र टेक्टा के साथ मिलकर इस बात का निर्णय लिया है कि इस गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाए. इर बारे में एसडीएम ने आदेश जारी कर गांव के लोगों को घर से बाहर जाने पर रोक लगा दी है, जिससे कोरोना का खतरा आसपास के गांव में न फैले.

नियमों का पालन न करने पर होगी कार्रवाई

कोरोना के नियमों का पालन करने के लिए एसएचओ देहा को सख्त निर्देश जारी किए गए है कि कोई आदेशों की अवहेलना न करें. अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

17 दिनों के लिए घर में आइसोलेट होने के आदेश

बीएमओ मतियाना राजेन्द्र टेक्टा का कहना है कि सभी लोगों को उपचार के लिए दवाइयां दी गई हैं और सभी को 17 दिनों के लिए घर में आइसोलेट रहने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को कोरोना के नियमों का पालन करना होगा. साथ ही सभी गांव के लोगों को भी इसमें सहयोग देना होगा.

ये भी पढ़ेंःकालाअंब में SIU टीम ने बरामद की 4.073 किलोग्राम गांजे की खेप

ABOUT THE AUTHOR

...view details