शिमला: हिमाचल प्रदेश में नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस आए दिन नशे की खेप पकड़ने में कामयाब भी हो रही है, लेकिन इसके बाद भी नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला जिला शिमला से सामने आया है.
शिमला पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए 8 ग्राम चिट्टे के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. पहला मामला बालूगंज थाना क्षेत्र के चक्कर मोड़ का है. पुलिस चक्कर मोड़ के पास गश्त पर थी. गाड़ियों को रोककर चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने चेकिंग के लिए सोलन से शिमला की तरफ आ रही एक गाड़ी को रोका. पुलिस को देखकर गाड़ी सवार घबरा गया. तलाश के दौरान उसके पास से 2.21 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ.
दूसरा मामला ढली थाना क्षेत्र का है. यहां बुधवार देर रात पुलिस गश्त पर थी. इस दौरान ढली से मशोबरा की ओर एक कार बहुत तेजी से जा रही थी. पुलिस ने हिपपा के समीप शक के आधार पर गाड़ी को रोककर तलाशी ली. कार में 2 युवक सवार थे. तलाशी के दौरान कार सवार युवकों के पास से 6.18 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है.