शिमलाःराजधानी शिमला के रिज मैदान स्थित पानी के टैंक के लिए जल निगम को इंतजार करना पड़ेगा. टैंक का 70 फीसदी ही काम हुआ है और मरम्मत में अभी एक महीने का समय और लगेगा. टैंक के मरम्मत कार्य में लगी विदेशी कंपनी ने शिमला जल निगम से अतिरिक्त समय मांगा है.
बता दें कि शिमला में सालों पहले टैंक की दीवार एक खास मेटीरियल से तैयार की गई थी जिस कारण दरारों की तह तक पहुंचने में कंपनी के कर्मचारियों को दिक्कत हो रही है और समय भी अधिक लग रहा है. इसके अलावा एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव आने के कारण पूरी टीम को 14 दिन तक क्वारंटाइन कर दिया गया था. इस कारण भी मरम्मत में अधिक समय लग गया.
दरारों को विशेष कैमिकल से भरा जा रहा
टैंक में पड़ी दरारों को पहले पूरी तरह से बेस तक खोदा गया है. रूट खोदने के बाद इनकी मरम्मत की जा रही है. हालांकि टैंक की मरम्मत का 70 फीसद काम पूरा हो चुका है, लेकिन अभी बचे काम को पूरा करने के लिए एक माह और लग जाएगा. टैंक में दरारों को भरने के लिए बैल्जियम से लाए गए विशेष कैमिकल से दरारें भरने का काम इन दिनों चला हुआ है. कैमिकल से टैंक के अंदर कर्मचारियों को किसी तरह की घुटन न हो इसके लिए रिज मैदान पर एग्जॉस्ट फैन लगाए गए हैं.