हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नेशनल टूर्नामेंट में मुक्के बरसाएंगे रामपुर कॉलेज के 7 बॉक्सर, तीन खिलाड़ी भूटान जाकर सीखेंगे बॉक्सिंग की बारीकियां

शिमला में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रामपुर कॉलेज के सात खिलाड़ियों का चयन हुआ है. इनमें से तीन खिलाड़ी भूटान जाकर बॉक्सिंग का प्रशिक्षण हासिल करेंगे.

National boxing tournament in shimla

By

Published : Sep 18, 2019, 8:29 AM IST

शिमलाः राजधानी शिमला में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रामपुर कॉलेज के खिलाड़ी अपने मुक्के का जोर दिखाएंगे. कॉलेज के सात खिलाड़ियों का चयन राष्ट्र स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जबकि इनमें से तीन खिलाड़ी भूटान जाकर बॉक्सिंग का प्रशिक्षण हासिल करेंगे. रामपुर पहुंचने पर विजेता खिलाड़ियों को एसडीएम नरेंद्र चौहान ने सम्मानित किया, जबकि इससे पहले पीजी कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज प्रशासन ने विजेता खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया.

अब ये खिलाड़ी 4 से 13 अक्टूबर तक शिमला में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. 13 से 15 सितंबर तक बिलासपुर में आयोजित हुई राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज रामपुर के बॉक्सरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला शिमला और रामपुर कॉलेज के नाम सात पदक हासिल किए हैं. इस प्रतियोगिता में कॉलेज के राहुल निल्टू ने 52 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक, 58 किलोग्राम भार वर्ग मं अजय ने कांस्य पदक, 52 किलोग्राम में मंजीत ढाड़ी ने रजत पदक, 40 किलो भार में जितेंद्र ठाकुर ने स्वर्ण पदक, 43 किलोभार में चंद्रमोहन ने स्पर्ण, 69 किलोभार में धर्मपाल ने रजत और 75 किलोभार में निशांत ने स्वर्ण पदक जीत कर राज्यस्तर पर शिमला जिले का नाम रोशन किया.

महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. केसी कश्यप, शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. तेनजिन नेगी, शारीरिक शिक्षा खेल सहायक भीम सिंह नेगी, बॉक्सिंग समन्वयक प्रो. आशीष चौहान, प्रो. इश्वर नेगी, रविंद्र कुमार नेगी, प्रो. सतपाल, प्रो. सतपाल खूंद, प्रो. नोरबू सहित महाविद्यालय प्रशासन ने विजेता खिलाड़ियों का कॉलेज पहुंचने पर स्वागत किया. वहीं, उन्होंने बॉक्सिंग कोच शम्मी नेगी का भी आभार जताया है.

विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए रामपुर में एक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उन्होंने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने पर बधाई दी और आगामी भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. बता दें कि राजधानी शिमला में चार से दस अक्टूबर तक राष्ट्रीय पुरुष मुक्केबाजी प्रतियोगिता होगी.

ये भी पढ़ें- नवरात्रि को लेकर हिमुडा का बड़ा फैसला, 60 करोड़ की 166 व्यावसायिक इकाइयों की होगी नीलामी

ABOUT THE AUTHOR

...view details