हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोविड-19 अपडेट: हिमाचल में मिले सात कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव मामलों की संख्या पहुंची 143

हिमाचल में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 210 पहुंच चुका है. वहीं, कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 143 हो गई है. कोरोना वायरस की वजह से हमीरपुर की एक बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या चार पहुंच गई है.

7 NEW CORONA POSITIVE FOUND IN HIMACHAL
कोविड ट्रैकर.

By

Published : May 25, 2020, 11:10 AM IST

शिमला: लॉकडाउन में छूट और बाहरी राज्यों में फंसे लोगों के हिमाचल पहुंचने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण का मामला तेजी से सामने आ रहा है. सोमवार दोपहर तक प्रदेश में करीब 7 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन नये मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 210 पहुंच गया है और एक्टिव मरीजों की संख्या 143 पहुंच गई है. वहीं, हमीरपुर में एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने दम तोड़ दिया है.

प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 25 के करीब कोरोना संक्रमण के मामले सामने आएं है. वहीं, हमीरपुर में चार लोगों की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है. प्रदेश में अबतक 59 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. हमीरपुर में कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला की मौत के बाद हिमाचल में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या चार हो गई है.

ग्रीन जोन जिला शिमला में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. शिमला में कोरोना के तीन मामले सामने आए है. सभी मुंबई से लौटने के बाद संस्थागत क्वारंटीन थे. अब इन्हें मशोबरा क्वारंटाइन सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है.

कांगड़ा में दो और हमीरपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है. कांगड़ा के दो संक्रमित अहमदाबाद से लौटे हैं. हमीरपुर में कोरोना वायरस से संक्रमित एक गर्भवती महिला मुंबई से लौटी थी. महिला को डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर में बने आईसोलेशन सेंटर में रखा गया था.

हिमाचल में अब तक 36785 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 25238 लोग अभी भी निगरानी में है और 11547 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 27288 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details