हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला में आए कोरोना के 7 नए मामले, जिला में एक्टिव केस 74

शिमला में कोरोना के सात नए मामले सामने आने पर क्षेत्र में दहशत का माहौल है. साथ ही इन केस को मिलाकर क्षेत्र में कुल 260 मामले हो गए हैं, जबकि एक्टिव मामलों का आंकड़ा 74 पहुंच चुका है.

corona cases in Shimla
शिमला में कोरोना

By

Published : Aug 21, 2020, 2:56 PM IST

शिमला: प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी शिमला में सात नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसमें चार शहर के कृष्णा नगर के हैं. इन केस को मिलाकर क्षेत्र में कुल 260 मामले हो गए हैं, जबकि एक्टिव मामलों का आंकड़ा 74 पहुंच चुका है. इसके अलावा 183 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई है.

बता दें कि कृष्णानगर में दो दिन पहले पॉजिटिव आए व्यक्ति की 65 वर्षीय मां, 50वर्षीय पत्नी, 22 वर्षीय बेटा और 23 वर्षीय बेटी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पीड़ित कुछ दिन पहले हरियाणा के पंचकूला से वापस आया था, जिसके बाद उसमें कोरोना की पुष्टि हुई है. वहीं, तीन पीड़ित सेब व्यापारी हैं, जिसमें से दो मध्यप्रदेश और 1 कश्मीर का है. हालांकि तीनों मरीजों को जिला प्रशासन द्वारा क्वारंटाइन किया गया है.

गौर रहे है कि बीते बुधवार को 4 कोरोना के मामले सामने आए थे, जिसमें से तीन मामले ठियोग के मतियाना के हैं, जबकि चौथा मामला कृष्णा नगर का था. कृष्णा नगर में कोरोना के केस सामने आने पर क्षेत्र को सील कर दिया गया है, जिससे सभी गतिविधियों पर रोक लगी है.

बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 4 हजार 572 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें से 1383 एक्टिव केस है. वहीं, 3 हजार 121 लोग ठीक हो चुके हैं और 21 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:नशे के काले कारोबार पर कुल्लू पुलिस का शिकंजा, आरोपियों से डेढ़ किलो चरस बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details