शिमला:हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू (Himachal Budget session 2022) हो रहा है. इस सत्र के लिए मंगलवार तक विधानसभा सचिवालय के पास 692 सवाल आ चुके हैं. इस बार सदन में हिमाचल में बढ़ती नशाखोरी, नशा तस्करी, अपराध और सड़क बिजली जैसे मुख्य मुद्दे चर्चा में रहेंगे. विधानसभा का सत्र बुधवार 23 फरवरी से शुरू होगा. सत्र के पहले दिन राज्यपाल का बजट अभिभाषण होगा.
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार (Himachal Assembly Speaker Vipin Singh Parmar) के अनुसार बजट सत्र में 16 बैठकें होंगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 4 मार्च को बजट पेश करेंगे. इस दौरान तीन मार्च व 10 मार्च गैर सरकार कार्य दिवस के लिए तय किए गए हैं. इस बजट सत्र में 26 फरवरी और 5 मार्च को शनिवार होने के बावजूद कार्यवाही जारी रहेगी. विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार के अनुसार अभी तक पक्ष और विपक्ष की तरफ से 692 सवाल आ चुके हैं.
इनमें से 490 तारांकित और 202 अतारांकित सवाल हैं. यही नहीं विधायकों की तरफ से नियम 101 के तहत तीन और नियम 130 के तहत चार सूचनाएं मिली हैं. अभी तक प्राप्त सवालों में विधायकों ने प्रदेश में सड़कों की स्थिति मंजूर सड़कों की डीपीआर विभिन्न विभागों में खाली पद सहित नशा और अपराध पर सवाल पूछे हैं. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि इस बार दर्शक दीर्घा में भी लोगों को बैठने की अनुमति होगी.
विधानसभा अध्यक्ष ने मंगलवार को सत्र की तैयारियों का जायजा लिया. वहीं, एक अन्य घटनाक्रम में विधानसभा के संयुक्त सचिव बेगराम कश्यप को विधानसभा का कार्यकारी सचिव बनाया गया है. उन्हें यह जिम्मेदारी अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर सौंपी गई है. उल्लेखनीय है कि विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा उत्तर प्रदेश में चुनावी ड्यूटी में पर्यवेक्षक तैनात हैं. बेगराम कश्यप पिछले साल जुलाई महीने में संयुक्त सचिव के तौर पर प्रोमोट हुए थे. वे 32 साल से हिमाचल विधानसभा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:ग्रेट खली की बीजेपी में एंट्री पर शिलाई भाजपा में मची खलबली, बलदेव तोमर ने कही बड़ी बात