शिमला:हिमाचल प्रदेश के पर्वतीय जिलों (Snowfall in Himachal Pradesh) में भारी बर्फबारी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश के नौ जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ से लद चुके हैं. वहीं, राज्य में घूमने आए सैलानी भी बर्फबारी के बीच जमकर मस्ती कर रहे हैं. वहीं, भारी हिमपात के चलते राज्य के तीन राष्ट्रीय राजमार्ग और 667 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं. राज्य भर में 1686 ट्रांसफार्मरों के क्षतिग्रस्त होने से कई इलाकों में अंधेरा पसर गया है.
शिमला शहर में वीरवार (Snowfall in shimla) देर रात शुरू हुआ बर्फबारी का सिलसिला शुक्रवार दिन भर जारी रहा. शहर में एक फीट से अधिक बर्फ गिर चुकी है. भारी बर्फबारी से शिमला शहर अलग-थलग पड़ गया है. वहीं, जिले की सभी मुख्य व अंदरूनी सड़कें बर्फबारी के चलते बंद हो गई है और शुक्रवार दिन भर यातायात ठप रहा. जबकि, ऊपरी शिमला राजधानी से लगातार तीसरे दिन भी पूरी तरह कटा रहा.
इस बर्फबारी से शिमला शहर का चंडीगढ़ और प्रदेश के निचले जिलों से भी संपर्क कट (Roads closed in shimla after snowfall) गया है. शिमला-चण्डीगढ़ और शिमला-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग सुबह ही अवरुद्ध हो गए थे. टूटीकंडी आईएसबीटी से क्रासिंग की ओर एचआरटीसी के डीजल पंप के पास फिसलन से बसें लंबे रूटों पर रवाना नहीं हो पा रही हैं. हमीरपुर, बिलासपुर, धर्मशाला और मंडी से शिमला की ओर आ रही बसें हीरानगर व घणाहट्टी के पास फंसी हुई हैं. वहीं, डीसी शिमला ने भी शुक्रवार को फील्ड में उतरकर स्थिति का जायता लिया.
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मिली जानकारी के मुताबिक चंबा जिला में 151, शिमला में 149, लाहौल-स्पीति में 138, कुल्लू में 66, सिरमौर में 36, किन्नौर में 26 और सोलन में एक सड़क अवरुद्ध हुई है. वहीं, ट्रांसफार्मर की बात करें तो चंबा में 687, मंडी में 422, सिरमौर में 225, शिमला में 106 और कुल्लू में 46 ट्रांसफार्मर अभी भी बंद पड़े हैं. चंबा जिला में 71, मंडी में 54, लाहौल स्पीति में 27 और सिरमौर में 19 पेयजल स्कीमें ठप हैं.