हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

COVID-19 प्रभावित देशों से हिमाचल में लौटे 657 लोग, 31 मार्च तक शिमला का राज्य सूचना केन्द्र बंद

कोरोना वायरस से प्रभावित 19 देशों की यात्रा करने के बाद हिमाचल में 657 लोग वापस लौटे हैं. प्रदेश में इन लोगों को अब तक स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है. प्रदेश में अब तक कुल 8 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं. इनमें से एक भी मामला पॉजिटिव नहीं पाया गया है.

कोरोना वायरस हिमाचल अपडेट corona virus himachal update
कोरोना वायरस हिमाचल अपडेट corona virus himachal update

By

Published : Mar 18, 2020, 10:49 PM IST

शिमलाःकोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. इस वायरस से प्रभावित 19 देशों की यात्रा करने के बाद हिमाचल में 657 लोग वापस लौटे हैं. प्रदेश में इन लोगों को अब तक स्वास्थ्य विभाग निगरानी में रखा गया है. इनमें से 279 को घरों में आइसोलेशन में ही रखा गया जबकि 117 लोगों ने हिमाचल छोड़ अन्य राज्यों का रुख कर लिया है.

इनमें से सबसे ज्यादा कांगड़ा जिला में 356 लोग हैं, जो हाल ही में कोरोना वायरस प्रभावित राज्य से यात्रा करके लौटे हैं. इनमें से पांच में कोरोना वायरस के लक्ष्ण होने का संदेह था. रिपोर्ट में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है. प्रदेश में अब तक कुल आठ लोगों के सैम्पल लिए गए हैं. इनमें 1 सैंपल बिलासपुर से, 5 कांगड़ा से, 1 शिमला से और 1 सोलन से सैंपल लिया गया है. जांच में ये आठों सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. ऐसे में हिमाचल के लिए राहत की खबर है कि कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी लिस्ट

बैंकॉक से लौटा छात्र जांच के लिए पहुंचा IGMC

करीब दो दिन पहले बैंकॉक से लौटे छात्र को खांसी-जुकाम की शिकायत आई तो वे इलाज के लिए रिपन अस्पताल पहुंचा. रिपन अस्पताल ने इसे जांच के लिए बाद में आईजीएमसी रेफर किया. आईजीएमसी में छात्र की ट्रेवल हिस्ट्री को जानने के बाद टेस्ट करने के लिए कहा गया. वहीं, मरीज को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एहतिआतन के लिए रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सेहत में सुधार होने के बाद प्रशासन की ओर से छुट्टी दे दी जाएगी.

ये भी पढ़ें-गोवर्धन सिंह की परंपरा को मिला विस्तार, पूर्व IAS केआर भारती ने लिखा हिमाचल का इतिहास

मंडी के कोरोना वायरस सस्पेक्ट की रिपोर्ट भी नेगेटिव

जिला मंडी से कोरोना वायरस के खौफ के बढ़ते प्रकोप के बीच राहत देने वाली खबर आई है. कोलकाता के रहने वाले 35 वर्षीय मरीज की रिपोर्ट जांच में नेगेटिव पाई गई है. सैंपल को टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. मंडी में कोई भी कोरोना का मामला नहीं आया है.

शुरू में कोरोना वायरस के सैंपल को जांच के लिए पुणे लैब में भेजा जा रहा था, लेकिन कुछ सप्ताह पहले आईजीएमसी शिमला और टांडा अस्पताल में सैंपल की जांच व्यवस्था हो गई है.

31 मार्च तक बंद रहेगा शिमला का राज्य सूचना केन्द्र

कोरोना वायरस महामारी के चलते पाठकों और विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के दृष्टिगत एहतियात के तौर पर राज्य सूचना केन्द्र शिमला को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. राज्य सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग ने सूचना केन्द्र को 31 मार्च 2020 तक बन्द रखने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें-हिमाचल के लिए NDRF की एक बटालियन स्वीकृत, आपदा राहत कोष में मिलेंगे 454 करोड़

ये भी पढ़ें-आस्था हारी कोरोना भारी! देवभूमि हिमाचल के धार्मिक स्थलों पर कम हुई श्रद्धालुओं की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details