शिमलाःकोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. इस वायरस से प्रभावित 19 देशों की यात्रा करने के बाद हिमाचल में 657 लोग वापस लौटे हैं. प्रदेश में इन लोगों को अब तक स्वास्थ्य विभाग निगरानी में रखा गया है. इनमें से 279 को घरों में आइसोलेशन में ही रखा गया जबकि 117 लोगों ने हिमाचल छोड़ अन्य राज्यों का रुख कर लिया है.
इनमें से सबसे ज्यादा कांगड़ा जिला में 356 लोग हैं, जो हाल ही में कोरोना वायरस प्रभावित राज्य से यात्रा करके लौटे हैं. इनमें से पांच में कोरोना वायरस के लक्ष्ण होने का संदेह था. रिपोर्ट में सभी की रिपोर्ट नेगेटिव है. प्रदेश में अब तक कुल आठ लोगों के सैम्पल लिए गए हैं. इनमें 1 सैंपल बिलासपुर से, 5 कांगड़ा से, 1 शिमला से और 1 सोलन से सैंपल लिया गया है. जांच में ये आठों सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. ऐसे में हिमाचल के लिए राहत की खबर है कि कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है.
बैंकॉक से लौटा छात्र जांच के लिए पहुंचा IGMC
करीब दो दिन पहले बैंकॉक से लौटे छात्र को खांसी-जुकाम की शिकायत आई तो वे इलाज के लिए रिपन अस्पताल पहुंचा. रिपन अस्पताल ने इसे जांच के लिए बाद में आईजीएमसी रेफर किया. आईजीएमसी में छात्र की ट्रेवल हिस्ट्री को जानने के बाद टेस्ट करने के लिए कहा गया. वहीं, मरीज को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एहतिआतन के लिए रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि सेहत में सुधार होने के बाद प्रशासन की ओर से छुट्टी दे दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-गोवर्धन सिंह की परंपरा को मिला विस्तार, पूर्व IAS केआर भारती ने लिखा हिमाचल का इतिहास
मंडी के कोरोना वायरस सस्पेक्ट की रिपोर्ट भी नेगेटिव