हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हादसों का रविवार! चंबा, सिरमौर सहित मंडी में सड़क दुर्घटनाओं ने ली 6 लोगों की जान, 7 घायल - सिरमौर में पिकअप दुर्घटनाग्रस्त

हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने (Road Accidents in Himachal) का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में कई लोगों की जान जा रही है. रविवार की बात करें, तो इस दिन हिमाचल में सड़क हादसों के नाम रहा. चंबा, सिरमौर और मंडी जिले में 3 सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य लोग घायल हुए हैं. सभी मामलों में पुलिस जांच कर रही है.

Road accidents in Himachal
हिमाचल में सड़क हादसे.

By

Published : Jan 16, 2022, 9:58 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने (Road Accidents in Himachal) का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में कई लोगों की जान जा रही है. वहीं, हिमाचल में अगर रविवार की बात करें, तो रविवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा. चंबा, सिरमौर और मंडी जिले में 3 सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य लोग घायल हुए हैं.

रविवार को सबसे पहले जिला चंबा में एक दर्दनाक (Road accident in chamba) हादसा पेश आया. जहां, भलेई संपर्क मार्ग पर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक शख्‍स बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 11:00 बजे चम्बा जिले के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के भलेई में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल है. बताया जा रहा है कि यह हादसा भलेई मंदिर के पास हुआ और कार में सवार यह लोग भलेई मंदिर से नीचे की तरफ जा रहे थे. जहां यह कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी.

वहीं, दूसरा हादसा मंडी के शाला गांव का है, जहां कार के खाई में गिरने से दंपति की मौत हो गई, जबकि हादसे में तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य हैं. जानकारी के अनुसार औट थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ज्वालापुर इलाके के शाला गांव में (Car Accident in Shala village Mandi) एक ही परिवार के ये पांच सदस्य अपनी निजी कार नंबर एचपी 32 ए 4545 में कहीं जा रहे थे. घर से कुछ दूरी पर इनकी कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी.

इसके अलावा सिरमौर जिले में एक पिकअप हादसे (Pickup Accident in Sirmaur) में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जबकि घटना में 3 अन्य लोग घायल हैं. हादसा पच्छाद क्षेत्र के डूगाघाट से बागथन सड़क पर कनूथ गांव के समीप पेश आया है. फिलहाल दुर्घटना (Pickup Accident near Kanooth Village sirmaur) के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें:उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर की फेसबुक आईडी हैक, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details