शिमला:हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने (Road Accidents in Himachal) का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में कई लोगों की जान जा रही है. वहीं, हिमाचल में अगर रविवार की बात करें, तो रविवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा. चंबा, सिरमौर और मंडी जिले में 3 सड़क हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 अन्य लोग घायल हुए हैं.
रविवार को सबसे पहले जिला चंबा में एक दर्दनाक (Road accident in chamba) हादसा पेश आया. जहां, भलेई संपर्क मार्ग पर कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 लोगों की मौत हो गई. हादसे में एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 11:00 बजे चम्बा जिले के डलहौजी विधानसभा क्षेत्र के भलेई में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल है. बताया जा रहा है कि यह हादसा भलेई मंदिर के पास हुआ और कार में सवार यह लोग भलेई मंदिर से नीचे की तरफ जा रहे थे. जहां यह कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी.