हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल में कोरोना से 6 माह के मासूम की मौत, एक दिन में आए 1700 से ज्यादा मामले

हिमाचल में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते (Himachal Corona Updates) जा रहे हैं. गुरुवार को 6 माह के शिशु की कोरोना से मौत हो गई है. इसकी पुष्टि सीएमओ सिरमौर डॉ. संजीव सहगल ने की है. शिशु की मौत के बाद परिवार को आइसोलेट कर दिया गया है. वहीं, हिमाचल में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 1773 नए मामले सामने आए हैं.

covid cases in himachal
फोटो

By

Published : Jan 14, 2022, 12:07 PM IST

Updated : Jan 14, 2022, 12:54 PM IST

शिमला: देश-प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,64,202 नए मामले सामने आए हैं. भारत में अभी कोरोना की संक्रमण दर 14.78 फीसदी हो गई है. फिलहाल देश में नए वेरिएंट यानी ओमीक्रॉन के 5,753 मामले हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को सिरमौर जिले में कोरोना से एक 6 माह के शिशु की मौत (covid cases in himachal) हो गई है. प्रदेश में एक दिन में 1700 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में कोरोना पॉजिटिव होने के बाद शिशु को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शिशु की हालत बिगड़ने के बाद डॉक्टर्स ने नाहन रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. शिशु का परिवार शिलाई के खड़काहं क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. सीएमओ सिरमौर डॉ. संजीव सहगल ने पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि परिवार को आइसोलेट कर दिया है. सभी के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है.

हिमाचल में कोरोना संक्रमण के 1773 नए मामले सामने के बाद प्रदेश में 2 लाख 38 हजार 355 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस (Active Cases in Himachal) बढ़कर 8,115 हो गए हैं. प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण (Corona Infection in himachal) से 3,871 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल में अब तक 2 लाख 38 हजार 355 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 26 हजार 334 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

कोविन पोर्टल के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में गुरुवार रात 9 बजे तक (एक दिन में) 19,898 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है. प्रदेश में अब तक 1,17,95,672 वैक्सीन की डोज (Corona Vaccination in himachal) दी गई है. हिमाचल में अब तक 62,41,213 लोगों को पहली डोज दी गई है, जबकि 55,25,599 लोगों को वैक्सीनेशन की दूसरी डोज (Himachal pradesh fully vaccinated) दी गई है. वहीं, प्रदेश में लोगों को 28,860 बूस्टर डोज लगाई गई है.

ये भी पढ़ें: जयराम कैबिनेट की अहम बैठक आज, कोरोना बंदिशें बढ़ाने पर हो सकता है फैसला

Last Updated : Jan 14, 2022, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details