हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में 18 की बजाए 17 मार्च को ही करवा दी 5वीं हिंदी की परीक्षा, एग्जाम किया रद्द - शिमाल पांचवी का एग्जाम रद्द

बनीखेत शिक्षक खंड के तहत आने वाले एक निजी स्कूल में पांचवी कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा को 18 मार्च के बजाय 17 मार्च को छुट्टी वाले दिन ही करवा दिया. जिसके चलते हिंदी की परीक्षा को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से रद्द कर दिया गया है.

5th class exam cancelled in shimla
5th class exam cancelled in shimla

By

Published : Mar 17, 2020, 10:54 PM IST

शिमलाः प्रदेश के स्कूलों में जारी पांचवी कक्षा की बोर्ड की परीक्षा जारी है. ऐसे में बनीखेत शिक्षक खंड के तहत आने वाले एक निजी स्कूल में पांचवी कक्षा की हिंदी विषय की परीक्षा को 18 मार्च के बजाय 17 मार्च को छुट्टी वाले दिन ही करवा दिया. जिसके चलते हिंदी की परीक्षा को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय की ओर से रद्द कर दिया गया है.

इसकी सूचना मिलने के बाद प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के निदेशक रोहित जम्वाल की ओर से परीक्षा को रद्द करने को लेकर अधिसूचना जारी की गई है. उन्होंने कहा कि परीक्षा की आगामी तिथि जल्द तय कर दी जाएगी. इसके साथ ही पेपर लीक होने के मामले को लेकर भी निदेशालय ने प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक चंबा से पूरी रिपोर्ट तलब की है.

वीडियो.

रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई विभाग की ओर से अमल में लाई जाएगी. बता दें कि प्रदेश के स्कूलों में इन दिनों पांचवीं की बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है. इसके लिए शेड्यूल पहले से ही तय कर दिया गया है, लेकिन निजी स्कूल की लापरवाही के चलते हिंदी विषय का पेपर शेड्यूल के एक दिन पहले ही करवा दिया गया जिससे कि यह पेपर लीक हो चुका है. अब दोबारा से यह परीक्षा करवाई जाएगी जिसके लिए प्रश्न पत्र भी अलग से तैयार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस संकट: हाईकोर्ट का हिमाचल सरकार को नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details