शिमलाः हिमाचल में कोरोना वायरस को लेकर सरकार और प्रशासन द्वारा लोगों को बार-बार सतर्क रहने को कहा जा रहा है. प्रदेश में कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की यात्रा करके लौटे 588 व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं. इनमें से 8 संदिग्धों के सीओवीआईडी-19 की जांच की गई है, जिसमें 7 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 1 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.
हिमाचल में खबर लिखे जाने तक कोरोना वायरस का कोई पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. सरकार की ओर से पहले ही स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय इत्यादि को एहतियातन 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया गया है.
कोरोना वायरस से बचाव के लिए हिमाचल हाईकोर्ट ने सामान्य मामलों की सुनवाई टाल दी है. हिमाचल हाईकोर्ट में 31 मार्च तक केवल महत्वपूर्ण मामलों की ही सुनवाई होगी. इस दौरान और आम जनता भी कोर्ट कैंपस में प्रवेश नहीं कर सकेगी. कोर्ट कैंपस वही वकील आएंगे जिनके केस लगे होंगे. वकील की अनुपस्थिति में कोर्ट कोई भी विपरित निर्णय नहीं करेगा.
वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना वायरस के अब तक कुल 114 मामले सामने आए हैं. इनमें 13 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2 की जान चली गई है.
ये भी पढ़ें-SPECIAL: सिरमौर में बरपा 'इंद्रदेव' का कहर, बारिश-ओलावृष्टि से स्ट्रॉबेरी की फसल को भारी नुकसान