हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, 2 माह में बनेंगे 2 हजार मकान - प्रदेश के लिए 10 हजार मकान स्वीकृत

हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 5600 मकानों का निर्माण किया गया (5600 houses built under PMAY in Himachal ) है. इस योजना के तहत प्रदेश के लिए 10 हजार मकान स्वीकृत किए गए हैं. जिसमें से 2000 मकान दो माह में बनकर तैयार हो जाएंगे.

5600 housed build under PMAY in Himachal
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से हिमाचल प्रदेश में बनाए गए 5600 मकान

By

Published : Aug 19, 2022, 11:29 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत 5600 मकानों का निर्माण किया गया (5600 houses built under PMAY in Himachal ) है. इस योजना के तहत प्रदेश के लिए 10 हजार मकान स्वीकृत किए गए हैं. शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अगले दो माह के भीतर लगभग 2000 से अधिक मकान प्रदेश में बनाकर तैयार कर लिए जाएंगे. इन मकानों का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Suresh Bhardwaj On Pradhan Mantri Awas Yojana) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लिए स्वीकृत दस हजार से अधिक मकानों में से बिलासपुर जिले के लिए 889, चंबा जिले के लिए 496, हमीरपुर जिले के लिए 498, कांगड़ा जिले के लिए 3428, कुल्लू जिले के लिए 373, मंडी जिले के लिए 1171, शिमला जिले के लिए 282, सिरमौर जिले के लिए 276, सोलन जिले के लिए 409 और ऊना जिले के लिए 2187 मकान स्वीकृत किए गए हैं.

सुरेश भारद्वाज ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी को विस्तार प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह निर्णय गरीबों के हित में है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार को 876 मकानों के निर्माण का प्रस्ताव भी भेजा गया है. प्रदेश सरकार ने अब तक केंद्र से 133 करोड़ रुपये प्राप्त किए हैं. जिसमें से लगभग 125 करोड़ रुपये उपयोग में लाए गए हैं.

मंत्री ने कहा कि वर्ष 2015 में शुरू की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य 15 अगस्त, 2022 तक शहरी क्षेत्रों में 1.12 करोड़ से अधिक मकान निर्मित करना था. केंद्र सरकार ने इस योजना के विस्तार को 31 दिसंबर, 2024 तक स्वीकृति प्रदान की (Pradhan Mantri Awas Yojana in Himachal) है. शहरी विकास मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के कारण मकान के निर्माण में अधिक समय लगता है. इसके बावजूद प्रदेश सरकार ने समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य सुनिश्चित किया है.

भारद्वाज ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना के माध्यम से उन्होंने देश भर में हर परिवार के लिए एक पक्के घर की परिकल्पना की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस योजना को प्राथमिकता प्रदान की है और इस वर्ष अक्टूबर तक कुल दस हजार स्वीकृत मकानों में से आठ हजार मकान तैयार किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details