शिमलाःसाल 2020 से अब तक पुलिस जवान कोरोना वायरस से लड़ाई में फ्रंट लाइन पर खड़े होकर काम कर रहे हैं. स्वास्थ्य कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना के इस लड़ाई में पुलिस लगातार काम कर रही है. कानून व्यवस्था बनाए रखने से लेकर नाकों पर चेकिंग व्यवस्था और दवा कारखानों की सुरक्षा इन्हीं जवानों के हाथों में है.
शिमला में 55 जवान कोरोना से लड़ रहे जंग
फ्रंटलाइन पर खड़े रहकर कोरोना वायरस से लड़ाई में वर्तमान में 55 जवान संक्रमित हैं. इसमें जिला शिमला के 2 थानों के एसएचओ और अन्य जवान शामिल हैं. यह सभी होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. जल्द ही यह सब स्वस्थ होकर ड्यूटी पर लौट आएंगे.
अब तक 260 से ज्यादा जवान संक्रमित
शिमला पुलिस के एसपी मोहित चावला ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना से जंग में अब तक शिमला पुलिस के 260 से ज्यादा जवान कोरोना की जद में आए हैं. इनमें फिलहाल 55 जवान संक्रमित हैं. अन्य 207 जवान स्वस्थ होकर काम पर लौट चुके हैं.