हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से लड़ाई में मददगार होगी यह मशीन, दूरदराज इलाकों में रहने वालों को भी मिलेगा फायदा - ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीनों

केंद्र सरकार से जारी 500 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीनों की पहली खेप हिमाचल पहुंच गई है. यह आधुनिक मशीन बिजली से चलती है और हवा से ऑक्सीजन तैयार करती है. पहाड़ी और दूरदराज के क्षेत्रों के मरीजों के लिए यह काफी फायदेमंद साबित होगी.

oxygen concentrator machines
oxygen concentrator machines

By

Published : Sep 4, 2020, 9:27 PM IST

शिमलाः कोरोना संक्रमण से ग्रसित लोगों के बचाव के लिए अब हिमाचल में एक और उपकरण मौजूद है. केंद्र सरकार से जारी 500 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मशीनों की पहली खेप हिमाचल पहुंच गई है. यह मशीन हवा से ऑक्सीजन तैयार करती है. मरीज को कहीं भी किसी भी आपातकालीन स्थिति में इस मशीन से ऑक्सीजन दी जा सकेगी.

उपनिदेशक स्वास्थ्य विभाग डॉ. रमेश ने बताया कि भारत सरकार का हिमाचल के लिए ये अच्छा उपहार है. जो कोविड काल में मरीजों का कीमती जीवन बचाया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि इसका एक और फायदा यह होगा कि लोगों को ऑक्सीजन के भारी भरकम सिलिंडर उठाने से भी छुटकारा मिल सकेगा.

केंद्र सरकार से कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए हिमाचल प्रदेश को यह सप्लाई भेजी है. यह आधुनिक मशीन बिजली से चलती है और हवा से ऑक्सीजन तैयार करती है. पहाड़ी और दूरदराज के क्षेत्रों के मरीजों के लिए यह काफी फायदेमंद साबित होगी.

ये मशीनें कोरोना काल में तो काम आएगी हीं, बाद में भी उखड़ती सांसों को ऑक्सीजन देती रहेंगी. पहले चरण में इन ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर को कोविड-19 मरीजों के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा. अस्पतालों में भी इन्हें स्थापित किया जाना है. इस सुविधा से जहां मरीजों और उनके तीमारदारों को राहत मिलेगी. वहीं, सरकार को भी फायदा होगा. आने वाले समय में बार-बार ऑक्सीजन सिलिंडर खत्म होने का झंझट भी खत्म हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-पूर्व विधायक बंबर ठाकुर की पत्नी पर केस दर्ज, जानिए क्या है मामला

ये भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश में तेजी से बढ़ रहा साइबर क्राइम, ऐसे करें बचाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details