रामपुर: भाजपा मंडल रामपुर ने शनिवार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोशन डोगरा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की. बैठक में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के हिमाचल दौरे पर चर्चा की गई. राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद जेपी नड्डा पहली बार हिमाचल आएंगे. जेपी नड्डा के अभिनंदन समारोह के लिए रामपुर से 500 कार्यकर्ता भी भाग लेंगे.
27 फरवरी को सभी कार्यकर्ता सोलन के ठोडो ग्राउंड में जगत प्रकाश नड्डा के स्वागत समारोह में जाएंगे. साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भाजपा मंडल रामपुर ने ग्राम केंद्रों के अध्यक्षों की नियुक्ति की है जो इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए काम करेंगे.