शिमला: पहाड़ों की रानी शिमला में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और अब इसका असर पर्यटन कारोबार पर पड़ना शुरू हो गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पर्यटक भी शिमला आने से कतराने लगे हैं. पर्यटक होटलों मे फोन कर अपनी एडवांस बुकिंग रद्द करवा रहे हैं.
कोरोना ने बढ़ाई चिंता
मौसम खराब होने और बर्फबारी पड़ने की सूचना मिलते ही काफी तादात में पर्यटकों ने होटलों में एडवांस बुकिंग करवा दी थी. अब हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामले और चार जिलों में लगाए गए नाइट कर्फ्यू के चलते पर्यटकों की चिंता बढ़ गई है. अधिकतर पर्यटकों ने होटलों में अपनी एडवांस बुकिंग रद्द करवा दी है और कुछ अपनी बुकिंग आगे के लिए करवा रहे हैं.
होटलों में एडवांस बुकिंग रद्द
बताया जा रहा है कि शिमला के होटलों में 50 फीसदी तक एडवांस बुकिंग रद्द हो गई है. ऐसे में पर्यटक कारोबारी मायूस हो गए हैं. पहले ही लॉकडाउन के चलते 6 महीने तक होटल बन्द रहे थे. अब सर्दियों में पर्यटकों के आने की उम्मीद थी लेकिन कोरोना ने सब खत्म कर दिया.
होटल कारोबारियों की उम्मीदों पर फिरा पानी
शिमला ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन पाल ने बताया है कि बीते दिन हुई बर्फबारी के बाद काफी तादात में पर्यटक शिमला आने शुरू हो गए थे. एडवांस बुकिंग भी करवा रहे थे लेकिन अब कोरोना के बढ़ते मामले और नाइट कर्फ्यू के चलते पर्यटक यहां आने से कतरा रहे हैं. सरकार ने रात आठ बजे के बाद सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया है और इससे पर्यटक शिमला की ओर रूख नहीं करेंगे. पर्यटक रात को घूमने निकलते हैं लेकिन रात आठ बजे के बाद उन्हें खाने के लिए बाहर कुछ नहीं मिलेगा. ऐसे में पर्यटक शिमला न आने में ही अपनी भलाई समझ रहे हैं और होटलों में अपनी एडवांस बुकिंग रद्द करवा रहे हैं.
पर्यटकों में कोरोना का डर
वहीं, होटल कारोबारी रोहित शर्मा ने बताया कि वीकेंड के लिए पर्यटकों ने होटलों में एडवांस बुकिंग करवाई थी. अब कोरोना के डर से पर्यटक या तो बुकिंग रद्द करवा रहे हैं या फिर बुकिंग को आगे करने को बोल रहे हैं. कोरोना के मामले बढ़ने से पर्यटक यहां आने घबरा रहे हैं.
रोजाना कोरोना के मामलों में इजाफा
बता दें पिछले एक सप्ताह में शिमला में कोरोना के मामलों में काफी बढ़ोतरी आई है. हिमाचल में कोरोना की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नवंबर के पहले 23 दिनों में कोरोना के कुल 12,722 नए मामले सामने आए हैं. जहां 31 अक्टूबर को प्रदेश में कोरोना के कुल 22,059 मामले थे अब वहीं, 23 दिन बाद आंकड़ा 34,781 पहुंच गया है. यानी यहां कोरोना के कुल मामलों में से 36.5 फीसदी मामले सिर्फ 23 नवंबर तक सामने आए हैं.