हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

शिमला शहर में चोर हुए सक्रिय, पुलिस ने शराब ठेके से चोरी के प्रयास में 5 आरोपियों को पकड़ा - हिमाचल न्यूज

शिमला शहर के बैम्लोई में एक शराब के ठेके में चोरी करने का प्रयास किया गया था. चोरों ने ठेके का एक ताला तोड़ भी दिया था जबकि दूसरा ताला उनसे टूट नहीं पाया. पुलिस ने सूचना मिलते ही कार्रवाई की और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

5 thieves arrested in Shimla
शिमला में पांच चोर गिरफ्तार

By

Published : Oct 20, 2020, 6:48 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 7:00 PM IST

शिमला:सर्दियां शुरू होते ही राजधानी में चोर गिरोह सक्रिय हो गये हैं. अब चोर लोगों के घरों, मंदिरों के साथ-साथ दुकानों पर भी नजर रखने लगे हैं. चोर अब शराब की दुकानों को भी नहीं छोड़ रहे हैं.

शिमला शहर के बैम्लोई में एक शराब के ठेके में चोरी करने का प्रयास किया गया था. चोरों ने ठेके का एक ताला तोड़ भी दिया था जबकि दूसरा ताला उनसे टूट नहीं पाया. पुलिस ने सूचना मिलते ही कार्रवाई की और 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने पहले 3 और फिर 2 अन्य शातिर को पकड़ा है. शराब के ठेके में 17 अक्टूबर को इन्होंने चोरी करने के प्रयास किए थे. हालांकि, इन्होंने चोरी नहीं की थी. शातिरों ने ठेके का एक लॉक तोड़ा था और दूसरे लॉक तोड़ने का प्रयास किया था लेकिन उनसे दूसरा लॉक टूट नहीं पाया था. शातिरों ने सीसीटीवी फुटेज को तोड़ा था लेकिन यह शातिर उसमें कैद हो गए थे जिसके बाद पुलिस ने इन्हें पकड़ा है.

वीडियो.

एएसपी शिमला प्नवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है. पुलिस ने अभी तक कुल पांच चोरों को इस मामले में पकड़ा है. उन्होंने कहा कि शहर में चोरी करने वालों को बिल्कुल बर्दाशत नहीं किया जाएगा.

Last Updated : Oct 20, 2020, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details