शिमला: हिमाचल प्रदेश में दो दिनों से जारी बारिश और बर्फबारी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फबारी की वजह से पांच एनएच समेत 493 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद रही. सबसे ज्यादा सड़कें शिमला जोन में बंद हुईं हैं.
शिमला में 300 सड़कों पर मंगलवार को वाहनों की आवाजाही बंद रही, जबकि मंडी जोन में 66 और कांगड़ा जोन में भी कुछ जगहों पर वाहनों की आवाजाही बंद रही. कांगड़ा जोन के चंबा सर्कल में 119 सड़कें बर्फबारी के चलते बन्द हुई हैं. लोगों की परेशानियों को देखते हुए लोक निर्माण विभाग सड़कों को बहाल करने में जुटा हुआ है.